गढ़शंकर । गांव पंडोरी बीत में पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने गांव में 19 लाख की लागत से डाली जाने वाली पाईप लाईन के काम का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजित समागम में गांव के सरपंच राम शाह मीलू व पूर्व जिला परिषद सदस्य चूहड़ा राम मीलू अपने साथियों सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य चूहड़ा राम मीलू ने कहा कि डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी हलके में निरपक्षता के साथ करने व मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश में किए जा रहे बेमिसाल विकास कार्यो कसे हम सभी प्रभावित हुए और आज हम सभी ने डिप्टी सपकीर जय कृष्ण सिंह रोड़ी की अगुआई में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने सभी का आप में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी की उम्मीदों मुताविक काम किया जाएगा और सभी को पार्टी में बनता सम्मान दिया जाएगा। इस समय ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी, देस राज मीलू, नरिंद्र कुमार मल्ली, संजय पिपलीवाल, हुसन लाल नंबरदार, पूर्व सरपंच गुरचैन टिब्ब्यिां, पूर्व सरपंच सरवण किसाना, पूर्व सरपंच वीर सिंह हरवां आदि मौजूद थे।
फोटो: सरपंच राम शाह मीलू व पूर्व जिला परिषद सदस्य चूहड़ा राम मीलू को आप में शामिल कर सिरोपा देकर सम्मानित करते डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी।