होशियारपुर 15 सितम्बर : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा प्रदेश की मौजूदा आम आदमी पार्टी की जनता विरोधी नीतियों से अब प्रदेश की जनता हताष हो चुकी है जिससे अब आम आदमी पार्टी के नेता बौखला गए हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अब धक्केशाही करने पर उतर आये हैं। खन्ना ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा के कार्यकर्ताओं पर झूठे पर्चे दर्ज कर तथा डरा धमकाकर उन्हें अपनी पार्टी में जबरन शामिल करने की कोशिशें कर रहे हैं जो कि सरासर आप नेताओं द्वारा लोकतंत्र की हत्या है।
खन्ना ने गढ़शंकर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रंगीला पर पुलिस द्वारा आप सरकार के दबाव में झूठा पर्चा दर्ज करने की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के प्रति जनता का विश्वास देखकर आप नेता ऐसे घटिया काम करने पर उतारू हो रहे हैं जिसे देखकर अब लगता है कि पंजाब में जंगल राज स्थापित हो चूका है। आप नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि जनता दूरदर्शी सोच रखती है जनता को अपने भविष्य बदलना आता है। खन्ना ने आम आदमी पार्टी नेताओं को चेतावनी दी कि अगर वे अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आए तो भाजपा आम आदमी पार्टी के खिलाफ संघर्ष छेडऩे को मजबूर होगी।