सुनाम : लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया है। जिला संगरूर के शहर सुनाम के वार्ड-3 के अंतर्गत आने वाले मोहल्ले में गलियों और नालियों की खराब हालत से परेशान लोगों ने पोस्टर लगा दिए हैं कि कोई आम आदमी पार्टी के लिए वोट मांगने न आए।
इस मौके पर एकत्रित हुए मोहल्ला निवासी सुरजीत सिंह आनंद, मुकेश कुमार, रोबिन, जगदीश कुमार जग्गा और सुनीता रानी ने कहा कि पिछले काफी समय से वार्ड में उनके मोहल्ले की सड़कों और नालियों की हालत दयनीय बनी हुई है। जलापूर्ति लाइन भी कई बार टूट चुकी है जिससे उनके मकानों को काफी नुकसान हुआ है और अब भी अकसर दरारें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि वे कई बार वार्ड के पार्षद, नगर परिषद अध्यक्ष, अधिकारियों और मंत्री को अपनी पीड़ा बता चुके हैं, लेकिन किसी ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया, इसलिए तंग आकर उन्होंने आज इतना बड़ा कदम उठाया है। मोहल्ला निवासियों ने कहा कि उन्होंने अब आम आदमी पार्टी के हर नेता, पार्षद और कार्यकर्ताओं का राजनीतिक बहिष्कार कर दिया है। इनमें से किसी को भी मोहल्ले में वोट मांगने नहीं आने दिया जायेगा। इस अवसर पर राम चंद चावला, प्रभशरण सिंह बब्बू, मनदीप सिंह जोसियन, विनोद टकर, दीपक कुमार, स्वर्ण कौर, किरण मनचंदा, कंचन रानी, उषा रानी आदि मोहल्ला निवासी उपस्थित थे।