आम लोगों को मिल रही सस्ती दर पर रेत, नौजवानों को मिल रहा रोजगार : सस्ती दर पर रेत मुहैया होने से प्रदेश में रेत माफिया हुआ खत्म: कैबिनेट मंत्री जिंपा

by

होशियापुर विधान सभा क्षेत्र के तीन खादानों में 6 दिन में 581 ट्रालियों में बिकी 3627 टन रेत, 5 लाख रुपए से ज्यादा का राजस्व हुआ प्राप्त
होशियारपुर, 26 अप्रैल:
कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश के लोगों को सस्ती दरों पर रेत मुहैय करवाने के लिए मुख्य मंत्री भगवंत मान ने पिछले दिनों पांच जिलों की 20 और सार्वजनिक खदानें लोगों को समर्पित की जिससे रेत की पिट हैड सेमत 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट यकीनी बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इस ऐतिहासिक कदम के बाद होशियारपुर वासियों में खुशी की लहर हैं, क्योंकि इससे जहां आम लोगों को सस्ते दाम पर रेत मिल रही है वहीं नौजवानों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार भी मिला है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि होशियारपुर विधान सभा क्षेत्र के तीन खादानों बसी गुलाम हुसैन, महिलांवाली व डगाना कलां में 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक 581 ट्रालियों में 3627 टन रेत बेची जा चुकी है, जिससे पंजाब सरकार को 5,19,527 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बसी गुलाम हुसैन की खादान से 526 ट्रालियों में 3354 टन रेत बेच कर 4,84,176 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ वहीं महिलांवाली के खादान से 9 ट्रालियों में 51 टन रेत बेचकर 7352 रुपए और डगाना कलां के खादान से 46 ट्रालियों में 222 टन रेत बेचकर 31,999 रुपए का राजस्व पंजाब सरकार को प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस प्रयास से जहां पिछली सरकारों में फल फूल रहे रेत माफिया खत्म हो गए हैं वहीं लोगों की लूट खसूट भी बंद हुई है।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि इन सार्वजनिक खादानों पर 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट रेत की बिक्री की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन खदानों में केवल हाथों से ही रेत की खुदाई करने की अनुमति होगी, जबकि मशीनों के द्वारा खुदाई का कार्य नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि रेत की बिक्री इन खादानों से सुबह 8 बजे से सांय 6 बजे तक ही की जाएगी और हर सार्वजनिक माइनिंग वाली जगह पर रेत की निकासी रैगूलेट करने के लिए एक सरकारी अधिकारी हमेशा मौजूद रहेगा।
बसी गुलाम हुसैन खादान में रेत भरने कार्य करने वाले मजदूर अर्जुन सरदार, चमक लाल, इंद्रजीत और ट्रालियों के मालिक लाडी, गगनदीप सिंह, पाला, गुरमुख सिंह व हरप्रीत सैनी ने मुख्य मंत्री भगवंत मान, कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा व कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने 5.50 रुपए प्रति क्यूबिक फुट रेत बेच कर जहां आम लोगों को राहत पहुंचाई है वहीं उन जैसे कई लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान किए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

स्वर्गीय चंदर प्रभा किरपाल नमित श्रद्धांजलि समारोह 7 अक्टूबर को होगा

होशियारपुर/,दलजीत अजनोहा :  बार एसोसिएशन गढ़शंकर के अध्यक्ष एडवोकेट पंकज किरपाल के माता जी चंदर प्रभा किरपाल का पिछले दिनों देहांत हो गया था । उनका  श्रृद्धांजलि समारोह 7 अक्टूबर को बाद दुपहर 1...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

पांच से सात शव बरामद : अभी तक अधिकारिक पूष्टि नहीं, एक को रेसक्यू कर लिया गया उसकी हालत खतरे से बाहर : जैजो दोआबा की खड्ड में इनोवा में स्वारों सहित पानी के तेज बहाव में वह गई

गढ़शंकर । जैजो दोआबा की खड्ड में हिमाचल प्रदेश के देहला से पंजाब के नवांशहर में इनोवा में शादी में जा रहे करीब गयारह स्वारों सहित पानी के तेज बहाव में वह गई और...
article-image
पंजाब

13वा दोआबा फुटबाल कप संपन्न : ओलंपियन जरनैल सिंह क्लब ने रेल कोच फेक्ट्री को 2-0 से, ग्रामीण वर्ग में गोहगड़ो ने लंगेरी को व फुटबाल अकेडमी पालदी ने दोआबा क्लब खेड़ा को हराकर जीते मुकाबले

गढ़शंकर – 13वा दोआबा फुटबाल कप टूर्नामेंट दोआबा सपोर्टिंग क्लब खेड़ा माहिलपुर द्वारा कराए जा रहे करतार सिंह बैंस यादगारी स्टेडियम में धूमधाम से संपन्न हुआ। फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री सोहन सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!