बठिंडा : गांव बल्लूआना में बसंत पंचमी पर अपने बच्चे को पतंग दिलाने आए सुखराज सिंह पर गांव के ही काला सिंह ने अपने चार अन्य साथियों के साथ कृपाण एवं गंडासों से हमला कर दिया। 10 साल के बेटे के सामने ही आरोपियों ने उसके पिता को बेरहमी से काट डाल।
सुखराज की दोनों कलाइयों, पैर और सिर पर कई वार किए गए। वारदात को अंजाम देकर सभी मौके से फरार हो गए। सुखराज को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल बठिंडा ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना सदर पुलिस ने काला सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार को एक समागम में किसी बात पर काला सिंह और सुखराज के बीच कहासुनी हुई थी। उसी बात को लेकर आरोपी ने अपने साथियों संग इस वारदात को अंजाम दिया।