हरोली : लोक सभा सीट हमीरपुर या गगरेट विधानसभा हल्के से उपचुनाव में हाईकमान द्वारा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री को चुनावी मैदान में उतारने की चर्चाओं को विराम लग गया । इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री की इंटरव्यू की वीडियो शेयर कर वीडियो में बेटी डॉ. आस्था अग्निहोत्री द्वारा कही बातें भी साथ में लिखी है।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा शेयर की गई पोस्ट :-
डॉ. आस्था अग्निहोत्री ने चुनाव लड़ने से किया कांग्रेस हाईकमान को विनम्रतापूर्वक इंकार।
कहा-माँ प्रोफ़ेसर सिम्मी अग्निहोत्री के बिना जीने का रास्ता तलाश रही हूँ, माँ ने यह राजनीतिक सल्तनत खड़ी की, उनकी यादों से जूझ रही हूँ।
इस दु:खद घड़ी में लोकसभा या विधानसभा जाने की लालसा नहीं। राजनीति से ऊपर मेरी माँ की अनगिनत समृतियाँ ने मुझे भीतर से तोड़ दिया है, पापा भी बोल्ड फेस रख रहे हैं लेकिन हक़ीक़त मैं जानती हूँ।
यह समय माँ को श्रद्धांसुमन अर्पित करने का, चुनाव लड़ने का क़तई भी नहीं है। इसलिए प्रस्ताव करने के लिए सभी का आभार।
डॉ. आस्था अग्निहोत्री
आस्था अग्निहोत्री के चुनावी मैदान में उतरने पर लगा विराम : यह समय माँ को श्रद्धांसुमन अर्पित करने का, चुनाव लड़ने का क़तई भी नहीं : डॉ. आस्था अग्निहोत्री
Apr 18, 2024