गढ़शंकर : एसएसपी होशियारपुर के निर्देशों पर और डीएसपी गढशंकर की अगुआई में पुलिस चौकी इनचार्ज एएसआई वासदेव ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ हिमाचल प्रदेश की सीमा कोकोवाल मजारी और मैहिंदवानी में इंटरस्टेट नाके लगाकर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की।इस दौरान एएसआई ने बताया कि एसएसपी होशियारपुर के दिशा निर्देशों पर और डीएसपी गढ़शंकर की अगुआई में हिमाचल पुलिस के साथ सयुंक्त रूप में मैहिंदवानी व कोकोवाल मजारी में इंटरस्टेट नाके सुबह 8 वजे से लगाए गए है । इस दौरान समाज विरोधी तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं और हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही है ।