गढ़शंकर : गत वीरवार को श्री आनंदपुर साहिब रोड गढ़शंकर पर हुए एक सड़क हादसे से शर्मशार करने वाला एक वाक्य सामने आया जिसमें इंसानियत भी शर्मशार हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वीरवार शाम को निर्मल सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी लल्लीयां आपने बाईक (पीबी24बी-3826) पर स्वार होकर काम से वापस आपने घर आ रहा था तो एक स्कूल बस जो कि जालंधर से गढ़शंकर के एक धार्मिक स्थल से मात्था टेक कर वापस आ रही थी जिसने उसके बाईक को पिछे से टक्कर मार दी जिससे निर्मल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया वहां पर भीड़ में से फायदा उठाकर किसी ने उसका रैडमी का मोबाइल फोन, कारीब दस हजार रुपए व दूसरा कीमती सामान लेकर चलते बने मृतक का पर्स तो मिल गया जिसमें पैसे गायब थे। वैसे तो इस तरह के समय में लोग मजबूर की सहायता करते है इस तरह कर किसी ने इंसानियत को शर्मशार किया है जिसकी पूरे इलाके में चर्चा है । इस संबंधी गढ़शंकर पुलिस को सूचित कर दिया है जोकि मामले की जांच कर रही है।