गढ़शंकार । आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का 13, 14 व 15 मई को राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसके लिए इकनोमिक्स मसलों पर बनाई कमेटी का संयोजक पी. चिदम्बरम को और सिद्धरमैय्या, आनंद शर्मा, सचिन पायलट, मनीष तिवारी, प्रोफैसर राजीव गौड़ा, परणीति शिंदे, गौरव बल्लभ एवं सुप्रिया श्रीनाथ सदस्य नियुक किया गया ।
