गढ़शंकर, 17 अक्तूबर : हम गढ़शंकर हलके और पंजाब में चल रहे नशे के गंदे कारोबार की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से करवाने की सिफारिश की मांग करेंगे ताकि पंजाब के युवाओं को इस नासूर बीमारी से बचाया जा सके। यह बातें श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र के भाजपा पार्टी प्रभारी डॉ. सुभाष शर्मा ने कल गांव मेघोवाल में जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए व्यक्त की। उन्होंने कहा कि टांडा पुलिस द्वारा सवा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से पूछताछ के दौरान गढ़शंकर हलके के गांव सरदूलपुर की सरपंच के पति की गिरफ्तारी, जोकि सत्ताधारी पार्टी का ख़ास व्यक्ति है, हलके में नशा तस्करों के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव को दर्शाती है कि पंजाब सरकार का नशा रोकने का अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित है, जबकि नशा तस्करों की पहुंच सरकारी दरबार तक है। उन्होंने कहा कि एक हफ़्ते में इलाके में तीन गोलियाँ चलीं, लेकिन आप विधायक बिगड़ती क़ानून-व्यवस्था की चिंता किए बिना विदेश यात्रा में व्यस्त हैं, जबकि लोगों का जीना दूभर हो गया है और उनसे रिश्वत माँगी जा रही है और गोलियां चलाईं जा रही है। इस मौके पर उन्होंने भाजपा हलका गढ़शंकर प्रभारी निमिषा मेहता को भरोसा दिलाया कि वे गढ़शंकर हलके और पंजाब में बढ़ते नशे के कारोबार की जाँच केंद्रीय एजेंसी से करवाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे। 17 HSP RAMPAL BHARDWAJ…01 कैप्शन… पत्रकारों से बातचीत करते डॉ. सुभाष शर्मा और निमिषा मेहता। (रामपाल)
