सरकाघाट 18 नवम्बर : उपमण्डल सरकाघाट में मंगलवार को ईएलसी नोडल अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधानसभा क्षेत्र 35- सरकाघाट से आए सभी ईएलसी नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपमण्डल के शिक्षण संस्थानों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया, सक्रिय भागीदारी व लोकतंत्र की मजबूती के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लब (ईएलसी) तथा मतदान केंद्रों में चुनावी पाठशाला गतिविधियां आयोजित करने बारे जानकारी दी गई।
निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी ने बताया कि उपमण्डल में माह के तृतीय शनिवार को शिक्षण संस्थानों में ईएलसी गतिविधियां तथा माह के चौथे शनिवार को सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों की सहायता से चुनावी पाठशालाएं आयोजित की जा रही हैं। इनके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं।
