ईडी ने आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग दौरान हिरासत में लिया : आरोप है कि कंपनी के निदेशकों ने फर्जी स्टॉक और बही खातों में हेरफेर कर बैंक को 40.92 करोड़ रुपये का चूना लगाया

by

पंजाब में आम आदमी पार्टी के एक और विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने आप के विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा को हिरासत में ले लिया है। जसवंत सिंह गज्जण माजरा अमरगढ़ से विधायक हैं। गज्जण माजरा को ईडी ने उस समय हिरासत में लिया, जब वे कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे। अब ईडी की टीम उन्हें जालंधर लेकर जा रही है। विधायक पर 40 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का आरोप है। एजेंसी पहले भी कई बार जांच कर चुकी है।
इससे पहले पिछले साल सितंबर महीने में ईडी ने जसवंत सिंह गज्जण माजरा के घर छापा मारा था। उनके घर ईडी के अधिकारियों ने करीब 14 घंटे तक छापे की कार्रवाई की था। तब माजरा ने बताया था कि ईडी की टीम उनके घर से 32 लाख रुपये कैश और तीन मोबाइल फोन अपने साथ ले गई।
सीबीआई ने भी मारा था छापा : उससे भी पहले मई 2022 में सीबीआई ने 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में जसवंत सिंह गज्जण माजरा के मालेरकोटला स्थित पैतृक घर सहित तीन स्थानों पर छापे मारे थे।यह कार्रवाई बैंक आफ बड़ौदा की शिकायत पर हुई थी।

गज्जण माजरा पर आरोप : सीबीआई के मुताबिक अमरगढ़ से आप विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा इस कंपनी में निदेशक और गारंटर थे। उसके भाई बलवंत सिंह और कुलवंत और भतीजा तेजिंदर सभी कंपनी के निदेशक और गारंटर हैं। सभी के खिलाफ मामला भी दर्ज हैं। एफआईआर में तारा हेल्थ फूड्स लिमिटेड नाम की एक अन्य कंपनी का भी नाम है। आरोप है कि कंपनी के निदेशकों ने फर्जी स्टॉक और बही खातों में हेरफेर कर बैंक को 40.92 करोड़ रुपये का चूना लगाया।

चर्चा में आए थे गज्जण माजरा : बता दें कि आप विधायक जसवंत सिंह गज्जण माजरा उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि वे विधायक के रूप में मिलने वाली तनख्वाह का सिर्फ एक रुपया लेंगे। इस संबंध में उन्होंने एक शपथ पत्र भी दिया था. इसकी खूब चर्चा हुई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हर स्वस्थ व्यक्ति को करना चाहिए रक्तदान: ब्रम शंकर जिंपा

रक्तदान कर मानवता के सेवा में डाला जा सकता है योगदान होशियारपुर : कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि यह किसी का...
article-image
पंजाब

26 सिविल जजों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर किया गया पदोन्नत

चंडीगढ़: पंजाब की न्यायिक प्रणाली को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, पंजाब सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस रूल्स, 2007 के नियम 7(3)(ए) के तहत 26 सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/अतिरिक्त सिविल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बाबा बालक नाथ मेले का हवन और झंडा रस्म के साथ किया शुभारंभ : डीसी ने पूजा-अर्चना – मंदिर परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अजायब सिंह बोपाराय/ एएम नाथ । हमीरपुर 14 मार्च :   उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले वीरवार से आरंभ हो गए। हमीरपुर के जिलाधीश एवं...
article-image
पंजाब

हर गांव में 3 हजार पौधरोपण असंभव – जिला प्रशासन पौधारोपण अभियान में कर रहा है बड़ा भ्रष्टाचार : निमिषा मेहता

गढ़शंकर, 25 जुलाई  : होशियारपुर जिले में 38 लाख पौधे लगाने के जिला प्रशासन के दावे को खारिज करते हुए भाजपा की गढ़शंकर हलका प्रभारी निमिषा मेहता ने कहा कि होशियारपुर जिले में 38...
Translate »
error: Content is protected !!