ई.वी.एम. व वी.वी.पैट्ज की राजनीतिक दलों की उपस्थिति में हुई पहली रैंडेमाइजेशन

by

 वीडियोग्राफी के अंतर्गत हुई सारी प्रक्रिया, राजनीतिक दलों के प्रकट की संतुष्टी

होशियारपुर, 22 अक्टूबर :  अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नरन-कम-अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल चाबा की अध्यक्षता में विधान सभा चब्बेवाल के उप चुनाव संबंधी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ई.वी.एम व वी.वी.पैट्ज की पहली रैंडेमाइजेशन करवाई गई। अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में चुनाव आयोग के निर्देशों पर ई.वी.एम. व वी.वी.पी.ए.टी मशीनों को मुख्य चुनाव आयोग की ओर से बनाए गए साफ्टेवटर से रैंडेमाइजेशन की प्रक्रिया को पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ई.वी.एम मैनेजमेंट व्यवस्था के द्वारा मशीनों का वितरण बिल्कुल पारदर्शी तरीके से किया गया। वीडियोग्राफी के अंतर्गत हुई इस सारी प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने संतुष्टि प्रकट की।

       अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चब्बेवाल विधान सभा क्षेत्र में 205 पोलिंग बूथ है। उन्होंने बताया कि वोटिंग मशीनों की रैंडेमाइजेशन में विधान सभा क्षेत्र को पोलिंग स्टेशनों की गिनती के अलावा 20 प्रतिशत बैलेट यूनिट, 20 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट व 30 प्रतिशत वी.वी.पैट रिर्जव दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र चब्बेवाल के 205 पोलिंग बूथों के लिए 246 बी.यू, 246 सी.यू व 266 वी.वी.पैट्ज मशीनों की अलाटमेंट की गई।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मशीनों की सैगरीगेशन करवा कर 23 अक्टूबर को सुबह 9 बजे वोटिंग मशीने रिटर्निंग अधिकारी 044- चब्बेवाल को दी जाएंगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को कहा कि उक्त तिथि में दिए गए समय पर वोटिंग मशीनें देने के लिए वेयर हाउस खोला व बंद किया जाना है, इस लिए वे तय समय पर उनके प्रतिनिधि जरुर पहुंचे।

                राहुल चाबा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 13 नवंबर 2024 को मतदान होगा और 23 नवंबर 2024 को मतगणना की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की तिथि 30 अक्टूबर 2024 है। नामांकन पत्र अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-रिटर्निंग अफसर के जिला प्रबंधकीय काम्प्लेक्स स्थित कार्यालय में निर्धारित दिनों में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र चब्बेवाल में कुल 205 पोलिंग स्टेशन हैं और मतदाताओं की संख्या 1,59,141 है, जिसमें 83,544 पुरुष, 75,593 महिलाएं, 4 ट्रांसजेंडर, 21 एनआरआई और 601 सर्विस वोटर शामिल हैं।

इस मौके पर तहसीलदार चुनाव सर्बजीत सिंह, नोडल अधिकारी ई.वी.एम. व वी.वी.पैट बलविंदर सिंह, सहायक नोडल अधिकारी ई.वी.एम व वी.वी.पैट जसपाल सिंह, कानूनगो दीपक कुमार, लखबीर सिंह, हरप्रीत कौर, आम आदमी पार्टी से जसपाल सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से रजनीश टंडन व भाजपा से भूषण कुमार शर्मा भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

प्रकाशोत्सव को समर्पित नि:शुल्क मैडीकल कैंप लगाया

गढ़शंकर :आयुर्वैदिक प्रैक्टीशनर्स वैल्फेयर ऐसोसीएशन गढ़शंकर द्वारा वैद जोगिंदर सिंह नंबरदार के नेतृत्व में गांव आलोवाल में श्री गुरू रविदास जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित तथा स्वर्गीय डा. जसवीर सिंह की याद में नि:शुल्क...
article-image
पंजाब

किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल टूटो मजारा में तीज का त्योहार मनाया गया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल टूटोमजारा में प्रिंसिपल मैडम आशा शर्मा के नेतृत्व में समूह स्टाफ की ओर से मिलकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीज का त्योहार बहुत ही हर्षोलाश...
article-image
पंजाब , समाचार

क्लब वर्ग में टीएसयूनाईटेड व आरसीएफ कपूरथला, कालेज वर्ग में जीएनए यूनिवर्सिटी फगवाड़ा वमंगलवार को खेलेंगे सेमीफाइनल मैच : बीएएम खालसा कालेज गढ़शंकर और फुटबाल एकेडमी पालदी आरजी फुटबाल क्लब मोहाली

राज्यस्तरीय 60वा प्रिंसिपल हरभजन सिंह फुटबाल टूर्नामेंट। माहिलपुर : खालसा कालेज माहिलपुर के खेल मैदान में प्रिं हरभजन सिंह सपोर्टिंग क्लब के प्रधान कुलवंत सिंह संघा की अगुवाई में कराए जा रहे 60वे राज्यस्तरीय...
article-image
पंजाब

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना पंजाब सरकार का लक्ष्य: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने सिविल अस्पताल होशियारपुर का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा होशियारपुर, 30 नवंबर: कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएंप्रदान करना पंजाब...
Translate »
error: Content is protected !!