उत्कर्ष अभियान के तहत सरकारी योजनाओं की दी जानकारी : नरवाणा खास में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित

by
एएम नाथ। धर्मशाला, 15 जून। उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत नरवाणा खास में आज जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियां भी लगाई गईं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडीएम कांगड़ा शिल्पी वेक्टा रहीं। उन्होंने बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय समाज के उत्थान के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध ढंग से पहुंचे, इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।
एडीएम ने जानकारी दी कि उत्कर्ष अभियान के तहत जिला कांगड़ा की 6 ब्लॉक की 16 पंचायतों के 19 जनजातीय गांवों को शामिल किया गया है। इन गांवों में सभी सरकारी योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता अभियान 30 जून तक चलेगा, ताकि सभी चयनित जनजातीय गांवों के लोग लाभांवित हो सके।
इससे पहले एडीएम शिल्पी वेक्टा ने अराउकेरिया हेटरोफिला का पौधा रोपित किया और बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।
कार्यक्रम के दौरान नरवाणा खास पंचायत की प्रधान सरिता देवी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता और नशा मुक्ति जैसे सामाजिक अभियानों पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर स्थानीय बच्चों और सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं ।
एडीएम ने मौके पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी आलोक धवन, बाल विकास परियोजना अधिकारी रमेश कुमार, डीएफसी धर्मशाला परसोत्तम, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव ओमप्रकाश, डॉ. जगदीश सिंह, खंड विकास अधिकारी अवनीत कात्यायन, डॉ. रूबी भारद्वाज, डॉ. सुरेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

5 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार : सिविल सर्जन कार्यालय फिरोजपुर में बतौर ड्राइवर ड्रग स्मगलर

अमृतसर : अमृतसर  पुलिस ने एक तस्कर को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को 5 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा है। आरोपी फॉर्च्यूनर पर सवार था। आरोपी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित : मलेरिया, डेंगू से बचाव के लिए लोगों को करें जागरूक : डीसी

 एएम नाथ :धर्मशाला, 31 जुलाई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला कांगड़ा में मलेरिया, डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए कारगर कदम उठाए...
हिमाचल प्रदेश

कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड टेस्ट जरूरी: डीसी

ऊना : वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उतराखंड राज्य में आयोजित हो रहे कुंभ मेले के संबंध में भारत सरकार द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया यानि एसओपी जारी की गई है। यह...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत पर 17.38 करोड़ रुपये का कर्ज :कंगना रनौत के पास 6 किलो 700 ग्राम के सोने के गहने और 60 किलो चांदी, 3 करोड़ रुपये के हीरे के गहने – 28.73 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 62.92 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति

एएम नाथ। एएम नाथ । मंडी : कंगना रनौत की आयकर रिटर्न के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो पिछले 5 सालों में उन्होंने 50 करोड़ से ज्यादा की आय दिखाई है। कंगना रनौत...
Translate »
error: Content is protected !!