उपमंडल मुख्यालय भरमौर में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित 

by
एएम नाथ। चम्बा  :  उप मंडल मुख्यालय भरमौर के मिनी सचिवालय भवन के सभागार में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक का आयोजन किया गया। राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों किए जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन करते हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा इस संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के अलावा परियोजना प्रबंधकों व उनके प्रतिनिधियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। बैठक में स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष परियोजना सलाहकार समिति डॉ. जनक राज, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के प्री-कमीशनिंग एलएडीएफ की जमा और रिलीज की स्थिति, एलएडीएफ से योजनाओं की स्वीकृति, एलएडीएफ से पूर्व में स्वीकृत योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति, चालू परियोजनाओं के पोस्ट कमीशनिंग एलएडीएफ की प्राप्ति एवं रिलीज की स्थिति तथा परियोजना प्रभावित परिवारों को निःशुल्क बिजली के प्रावधान की स्थिति इत्यादि के अलावा प्रयोजन से संबंधित क्षेत्रों स्थानी वीडियो की विभिन्न समस्याओं के बारे चर्चा की गई।
बैठक में जगत सिंह नेगी ने कहा कि लाहल तथा लांबू गांवों के लिए प्रभावित पेयजल योजनाओं का खर्चा संबंधित जल विद्युत परियोजना द्वारा किया जाएगा तथा जल शक्ति विभाग की डीपीआर एस्टीमेट के मुताबिक कुल राशि जमा करवाएगी। उन्होंने सभी परियोजना प्रबंधकों व प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि लाडा से संबंधित देय राशि सही समय पर जमा करवाना सुनिश्चित करें अन्यथा व 12% की दर से बकाया राशि पर ब्याज वसूल किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ जनक राज विधायक भरमौर पांगी, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, कुलवीर सिंह राणा कार्यकारी एडीएम भरमौर, सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

You may also like

समाचार , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एसडीआरएफ की सराहना की : आधुनिक उपकरणों की खरीद के लिए एसडीआरएफ को 12.65 करोड़ रुपये जारी

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां पुलिस मुख्यालय में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य...
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राजनीति से परे होकर…. अमित शाह से मिलीं प्रियंका गांधी, की ये खास अपील, जानें क्या मिला जवाब

प्रियंका गांधी को सांसद के तौर पर संसद पहुंचे अभी एक हफ्ते का वक्त भी नहीं हुआ है कि उन्होंने अपनी अलग राजनीति की पहली तस्वीर पेश कर दी है । प्रियंका गांधी ने...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

विनेश फोगाट को मिला गोल्‍ड मेडल : कहा, “मेरी लड़ाई खत्म नहीं हुई , बल्कि यह तो बस शुरू हुई

नई दिल्‍ली। पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल जीते थे। इसके अलावा पहलवान विनेश फोगाट दहलीज पर पहुंचकर मेडल जीतने से चूक गई थीं। उन्‍होंने 50 किग्रा के फाइनल में जगह...
हिमाचल प्रदेश

नशे के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए सांसद सुरेश कश्यप को एबीवीपी ने सौंपा ज्ञापन

नाहन : हिमाचल प्रदेश में युवाओं के बीच नशे (चिट्टा) की बढ़ती लत और इसके गंभीर सामाजिक प्रभावों को रोकने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जिला सिरमौर के प्रतिनिधि मंडल ने आज...
error: Content is protected !!