उपमुख्यमंत्री ने राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां में टेका माथा, बाबा बाल जी का लिया आशीर्वाद : दर्शन बस सेवा के तहत ऊना से वृंदावन के लिए भी चलाई जाएगी बस सेवा – मुकेश अग्निहोत्री

by
ऊना, 5 फरवरी – बाबा बाल जी आश्रम में 13 दिनों तक चलने वाले धार्मिक समागम में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भाग लिया तथा राधा कृष्ण की पालकों को कंधों पर उठाकर भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां में माथा टेका और बाबा बाल जी महाराज से आशीर्वाद भी लिया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला ऊना के कण-कण में देवी-देवताओं का वास है। जिला के काफी स्थानों पर भव्य मंदिर है जोकि स्थानीय जनता की आस्था के केंद्र है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला में प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर, डेरा बाबा रूद्रा नंद जी महाराज आश्रम व बाबा बाल जी महाराज का आश्रम है जोकि काफी लम्बे से समय लोगों को धर्म के मार्ग पर ले जाकर प्रभु चरणों में जोड़ने के साथ-साथ सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करने का कार्य कर रहे हैं।
बाबा बाल जी महाराज ने बाबा बाल आश्रम से वृंदावन तक एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त बाबा बाल जी ने कहा कि आश्रम में आयोजित होने वाले प्रत्येक धार्मिक आयोजनों को बेहतर ढंग व व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए सरकार व प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिलता है।
बाबा बाल जी महाराज जी के आग्रह पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिलावासियों की सुविधा के लिए जल्द ही ऊना से वृंदावन के लिए एचआरटीसी का बस रूट संचालित किया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोटला कलां स्थित राधा कृष्ण मंदिर के निर्माण हेतू 25 लाख रूपये राज्य सरकार की ओर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मंदिरों को सौंदर्यीरण किया जा रहा है ताकि मंदिरों को वैभव व भव्यता बनी रही। उन्होंने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश व अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए दर्शन सेवा प्रणाली के तहत हिमाचल पथ परिवहन निगम के 175 बस रूट चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के लिए एचआरटीसी के 50 बस रूट, अयोध्या के लिए 6 बस रूटों सहित अन्य राज्यों के धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए दर्शन सेवा प्रणाली के तहत विभिन्न बस रूट चलाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर कुटलैहड़ विधायक देवेंद्र सिंह भुट्टो ने राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां स्थित बाबा बाल जी महाराज आश्रम में माथा टेका।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद बिट्टू, जिला ओबीसी सैल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार, संजीव सैणी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

120 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैन्शन के स्वीकृति पत्र सतपाल सत्ती ने किए वितरित

ऊना :25 जुलाई : छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने रविवार देर सायं ग्राम पंचायत बहडाला में 120 लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पैन्शन के स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

इण्डो-तिब्बतन फ्रेंडशिप एसोसिएशन के हिमालयन फेस्टिवल में की शिरकत : एक साझा सांस्कृतिक विरासत के वाहक हैं भारत और तिब्बती समुदाय: आर.एस बाली

एक साझा सांस्कृतिक विरासत के वाहक हैं भारत और तिब्बती समुदाय: आर.एस ई लामा की शिक्षाओं पर चलते हुए इस मैत्री को और आगे लेकर जाएंगे धर्मशाला, 10 दिसंबर। भारत और तिब्बत एक साझी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मानव परिंदों से 26 अक्तूबर से 2 नवंबर तक गुलजार होगी बीड़-बिलिंग घाटी : किशोरी लाल

32 देशों के 180 पायलट प्री वर्ल्ड कप में होंगे शामिल,प्रतियोगिता के दौरान बीड़ में आयोजित होगा तीन दिवसीय कार्निवाल बीड़, 9 अक्तूबर :- बीड़-बिलिंग में क्रॉस कंट्री पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप की तैयारियों पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जाहू में 24 से 30 अप्रैल तक मनाएंगे मेवा उत्सव : सुरेश कुमार

मेले में बेहतर ढंग से मनाने के लिए विधायक ने अधिकारियों को दिए निर्देश,  चार सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान लोक कलाकार करेंगे लोगों का मनोरंजन प्रदर्शनियां, हेल्दी बेबी शो और अन्य गतिविधियां भी होंगी...
Translate »
error: Content is protected !!