उपायुक्त ने की सैनिक कल्याण बोर्ड की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता : ब्रह्मपुर में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रुपये की राशि की दी स्वीकृति

by
रोहित जसवाल। ऊना, 3 दिसंबर। उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की त्रैमासिक बैठक उनके कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में भूतपूर्व सैनिक लीग ऊना और दौलतपुर के सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की सेवा और सुविधा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई,
उपायुक्त ने बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और उनकी सेवा में लगातार सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ब्रह्मपुर में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के लिए 3 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति दी, जिससे सैनिकों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसके अलावा, उन्होंने आगामी बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की हिदायत दी।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक ले. कर्नल (से.नि.) एस.के. कालिया ने सभी का स्वागत किया और बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।
बैठक के बाद उपायुक्त ने ई.सी.एच.एस. (पूर्व सैनिक स्वास्थ्य योजना) का दौरा किया, जहां उन्होंने योजना की उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। ओ.आई.सी. ई.सी.एच.एस., कर्नल सुशील कुमार ने उपायुक्त को इस योजना के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। उपायुक्त ने ई.सी.एच.एस. के दंत चिकित्सा शाखा का निरीक्षण भी किया और डेंटल चेयर के लिए अतिरिक्त फंड स्वीकृत किया।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

17 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का विक्रमादित्य सिंह ने किया लोकार्पण एवं रखी आधारशिला, 16.96 करोड़ रुपए की योजनाओं का किया निरीक्षण : प्रदेश सरकार का लक्ष्य राज्य का संतुलित एवं समान विकास – विक्रमादित्य सिंह

नालागढ़ :  लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश का संतुलित एवं एक समान विकास ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। विक्रमादित्य सिंह आज सोलन ज़िला के नालागढ़...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

सर्वदलीय बैठक में आपसी सौहार्द व भाईचारा बनाए रखने के लिए विभिन्न दलों के लिए सुझाव : भावनात्मक बात न की जाए, जिससे किसी धर्म व समुदाय को ठेस पहुंचे। हिमाचल भी अखंड भारत का अंग – मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू

शिमला  : संजौली में मस्जिद विवाद के बाद मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला स्थित सचिवालय में सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की, जिस वर्तमान परिस्थितियों के हर पहलू पर गहन और सार्थक चर्चा हुई।मुख्यमंत्री ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लुहरी जल विद्युत परियोजना की पुनर्वास हुआ पुनर्स्थापना कमेटी की बैठक आयोजित : DC आशुतोष आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता

कुल्लू 27 जनवरी  : उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आज यहां लुहरी जल विद्युत परियोजना की पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

50 लाख से होगा माता आशापुरी मंदिर का जीर्णोद्धार, कैलाशपुर से लड़गलु व आशापुरी सड़क पर व्यय होंगे 12 करोड़ : यादविंदर गोमा*

पालमपुर, 26 दिसंबर :- कैबिनेट मंत्री,यादविंदर गोमा ने मंगलवार को जयसिंहपुर विधानसभा के अंतर्गत माता आशापुरी मंदिर में पूजा अर्चना की एवं माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। यादविंदर गोमा का रास्ते में कैलाशपुर ,...
Translate »
error: Content is protected !!