उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विधानसभा क्षेत्र चुराह के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

by

ग्राम पंचायत गुईला, बोंदेडी, बैरागढ़, सतनाला में आपदा प्रभावित परिवारों की सुनी समस्याएं

एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज विधानसभा क्षेत्र चुराह के अंतर्गत विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का प्रवास कर वर्तमान स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया।
मुकेश रेपसवाल ने ग्राम पंचायत गुईला, बोंदेडी, बैरागढ़, सतनाला, गुलेई इत्यादि का प्रवास कर आपदा प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी कठिनाइयों को सुना और आश्वासन दिया कि प्रशासन हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।
साथ में उन्होंने विभागीय अधिकारियों- कर्मचारी को राहत और पुनर्वास कार्यों में गति लाने तथा क्षतिग्रस्त आधारभूत ढांचे की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

उपायुक्त ने राजस्व विभाग के फील्ड कर्मियों को प्रभावित परिवारों का त्वरित सर्वेक्षण कर वास्तविक नुकसान का आकलन करने और राहत राशि वितरण प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित लोग स्वयं भी ऑनलाइन रेवेन्यू मॉनिटरिंग सिस्टम (आरएमएस) पर अपनी निजी संपत्ति को हुई क्षति की जानकारी दर्ज कर सकते हैं। उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों को पंचायत स्तर पर आवश्यक कार्यों को जल्द शुरू करने को कहा।
उपायुक्त ने इस दौरान लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत बोर्ड और ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं की बहाली के लिए अब तक किए गए कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के प्रयासों की सराहना भी की।


उन्होंने इस दौरान आपदा प्रभावित लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से राहत एवं पुनर्वास कार्यों में प्रशासन का सहयोग करने का भी आग्रह किया।
मुकेश रेपसवाल ने इससे पहले कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास तीसा का भी दौरा कर छात्राओं को उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त ने छात्राओं से संवाद करते हुए उनके भविष्य निर्माण में शिक्षा के महत्व पर बल दिया तथा उन्हें लगन और आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करने को प्रेरित किया।


इस अवसर उप मंडल दंडाधिकारी नागरिक चुराह अंकुर ठाकुर, खंड विकास अधिकारी अरविंद कुमार, तहसीलदार आशीष कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

18 से 23 दिसम्बर तक आयोजित होंगे प्रथम चरण के शिविर- निवेदिता नेगी

दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए एलिम्को की टीम द्वारा की जाएगी जांच और आकलन मंडी, 15 दिसम्बर। एडीसी मंडी निवेदिता नेगी ने बताया कि दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण प्रदान...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1 नवम्बर से 16 दिसम्बर तक राज्य और जिला स्तर पर कार्यक्रम : जल संरक्षण के प्रति जन समुदाय की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण : महेन्द्रपाल गुर्जर

रोहित जसवाल। ऊना 3 दिसम्बर , भू-जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के महत्व को बढ़ावा देने के लिए एक माह तक चलने वाला वाटरशेड महोत्सव आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तर पर यह महोत्सव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विकास की दृष्टि से मॉडल विस क्षेत्र बनेगा नगरोटा, विकास कार्यों में नहीं किया जाएगा किसी भी तरह का भेदभाव: आरएस बाली

नगरोटा बगवां, 11 जुलाई। नगरोटा विधानसभा क्षेत्र को विकास की दृष्टि से मॉडल विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा इस के लिए पंचायत स्तर पर पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों तथा ग्राम सेवकों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सैनिक वेल्फेयर निदेशक ने किया ईसीएचएस ऊना का औचक निरीक्षण

ऊना, 26 अक्तूबर: निदेशक सैनिक वेल्फेयर हमीरपुर ब्रिगेडियर एमएस शर्मा ने आज ईसीएचसी पाॅलीक्लीनिक ऊना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ईसीएचएस में पूर्व सैनिकों के परिवारों व उनके आश्रितों से प्रदान की जा रही...
Translate »
error: Content is protected !!