उलझी दिल्ली लाल किले धमाके की गुत्थी.. गुरुग्राम से पुलवाम तक कैसे पहुंची i20 कार …जानिए

by

नई दिल्ली : दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है. इस i20 कार का पहला मालिक गुरुग्राम का मोहम्मद सलमान निकला है. पुलिस जांच में यह सामने आया है कि यह कार कई बार हाथ बदलते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा तक पहुंची थी, और आखिरकार दिल्ली में धमाके में इस्तेमाल हुई. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसे औपचारिक रूप से आतंकी हमला नहीं कहा है, लेकिन जांच के रुख से यही संकेत मिल रहे हैं।

कार की बिक्री का सिलसिला
आपको बता दें कि जांच में पता चला है कि मोहम्मद सलमान ने यह i20 कार करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को बेची थी. इसके बाद देवेंद्र ने यह कार अंबाला में किसी व्यक्ति को बेच दी. वहां से यह वाहन पुलवामा के तारिक नाम के व्यक्ति तक पहुंचा. अब पुलिस इस पूरी चेन को ट्रेस कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर कार किसने खरीदी और किसने इसमें विस्फोटक सामग्री रखी।

कार के पहले मालिक से पूछताछ
धमाके के बाद दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस की संयुक्त टीम ने कार के पहले मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सलमान गुरुग्राम के शांति नगर इलाके में रहा करता था. पुलिस ने उस मकान मालिक दिनेश और उसके परिवार से भी पूछताछ की, जिनके घर में सलमान 2016 से 2020 तक किराए पर रहा था. दिनेश की मां वीरवती ने बताया कि पुलिस उनके बेटे को भी पूछताछ के लिए ले गई है।

किराए के मकान पर रहता था सलमान
वीरवती ने कहा, ‘हमने अपना मकान 2015 में बनाया था, और सलमान अगले साल हमारे यहां किराए पर आया था. वह अपनी पत्नी, दो बच्चों और मां के साथ रहता था. चार साल रहने के बाद उसने अपना फ्लैट खरीद लिया और वहीं चला गया.’ परिवार का कहना है कि उसके जाने के बाद से उनका सलमान से कोई संपर्क नहीं रहा।

अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि
धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस का मानना है कि इस कार को जानबूझकर चुना गया ताकि इसके असली मालिकों तक पहुंचना मुश्किल हो. कई हाथों में गुजरने के कारण इसका ट्रैक रखना कठिन हो गया है. सुरक्षा एजेंसियां अब यह जांच रही हैं कि क्या यह कार किसी आतंकी साजिश का हिस्सा थी या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि के लिए इस्तेमाल की गई. फिलहाल, फॉरेंसिक टीम और एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के अधिकारी भी इस मामले में सक्रिय हैं और कार के रजिस्ट्रेशन ट्रेल, मोबाइल डेटा और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है।

घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा
लाल किला धमाके की जांच अब उस दिशा में बढ़ रही है जहां यह घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लग रही है. गुरुग्राम से पुलवामा और फिर दिल्ली तक पहुंची यह कार कई रहस्यों को अपने साथ समेटे हुए है. पुलिस सभी कड़ियों को जोड़कर यह समझने की कोशिश कर रही है कि यह सिर्फ एक हादसा था या देश की राजधानी को दहलाने की सुनियोजित कोशिश।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अध्यापिकों ने मांगों संबंधी एसडीएम के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा

गढ़शंकर : 3582 अध्यापक यूनियन के आह्वान पर आज 3582 अध्यापक यूनियन व डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के सहयोग से अपनी मांगों के लिए संयुक्त रूप से एसडीएम गढ़शंकर के माध्यम से शिक्षा मंत्री...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पर्यावरण संरक्षण की एवज में ग्रीन बोनस का हकदार हिमाचल: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का संकल्प को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके दृष्टिगत...
article-image
पंजाब

टूटो मजारा स्थित निर्मल कुटिया में 41 दिवसीय सुखमनी साहिब जप-तप समारोह संपन्न हुआ

होषियारपुर/दलजीत अजनोहा :  जिला होशियारपुर के गांव टूटो मजारा स्थित निर्मल कुटिया, ब्रह्मलीन संत बाबा दलेल सिंह जी की याद में आयोजित 26वें महान गुरमत संत समागम और सालाना बरसी के उपलक्ष्य में 41...
article-image
पंजाब

सोमनाथ बंगड़ हलका गढ़शंकर के संगठन इंचार्ज नियुक्त…कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

गढ़शंकर : गढ़शंकर से वरिष्ठ आप नेता  सोमनाथ बंगड़ को आज पार्टी हाईकमान द्वारा गढ़शंकर हलका का संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है, जिससे आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर...
Translate »
error: Content is protected !!