उलझी दिल्ली लाल किले धमाके की गुत्थी.. गुरुग्राम से पुलवाम तक कैसे पहुंची i20 कार …जानिए

by

नई दिल्ली : दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार धमाके ने पूरे देश को हिला दिया है. इस i20 कार का पहला मालिक गुरुग्राम का मोहम्मद सलमान निकला है. पुलिस जांच में यह सामने आया है कि यह कार कई बार हाथ बदलते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा तक पहुंची थी, और आखिरकार दिल्ली में धमाके में इस्तेमाल हुई. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसे औपचारिक रूप से आतंकी हमला नहीं कहा है, लेकिन जांच के रुख से यही संकेत मिल रहे हैं।

कार की बिक्री का सिलसिला
आपको बता दें कि जांच में पता चला है कि मोहम्मद सलमान ने यह i20 कार करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को बेची थी. इसके बाद देवेंद्र ने यह कार अंबाला में किसी व्यक्ति को बेच दी. वहां से यह वाहन पुलवामा के तारिक नाम के व्यक्ति तक पहुंचा. अब पुलिस इस पूरी चेन को ट्रेस कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आखिर कार किसने खरीदी और किसने इसमें विस्फोटक सामग्री रखी।

कार के पहले मालिक से पूछताछ
धमाके के बाद दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस की संयुक्त टीम ने कार के पहले मालिक मोहम्मद सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सलमान गुरुग्राम के शांति नगर इलाके में रहा करता था. पुलिस ने उस मकान मालिक दिनेश और उसके परिवार से भी पूछताछ की, जिनके घर में सलमान 2016 से 2020 तक किराए पर रहा था. दिनेश की मां वीरवती ने बताया कि पुलिस उनके बेटे को भी पूछताछ के लिए ले गई है।

किराए के मकान पर रहता था सलमान
वीरवती ने कहा, ‘हमने अपना मकान 2015 में बनाया था, और सलमान अगले साल हमारे यहां किराए पर आया था. वह अपनी पत्नी, दो बच्चों और मां के साथ रहता था. चार साल रहने के बाद उसने अपना फ्लैट खरीद लिया और वहीं चला गया.’ परिवार का कहना है कि उसके जाने के बाद से उनका सलमान से कोई संपर्क नहीं रहा।

अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि
धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. पुलिस का मानना है कि इस कार को जानबूझकर चुना गया ताकि इसके असली मालिकों तक पहुंचना मुश्किल हो. कई हाथों में गुजरने के कारण इसका ट्रैक रखना कठिन हो गया है. सुरक्षा एजेंसियां अब यह जांच रही हैं कि क्या यह कार किसी आतंकी साजिश का हिस्सा थी या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि के लिए इस्तेमाल की गई. फिलहाल, फॉरेंसिक टीम और एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के अधिकारी भी इस मामले में सक्रिय हैं और कार के रजिस्ट्रेशन ट्रेल, मोबाइल डेटा और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है।

घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा
लाल किला धमाके की जांच अब उस दिशा में बढ़ रही है जहां यह घटना किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लग रही है. गुरुग्राम से पुलवामा और फिर दिल्ली तक पहुंची यह कार कई रहस्यों को अपने साथ समेटे हुए है. पुलिस सभी कड़ियों को जोड़कर यह समझने की कोशिश कर रही है कि यह सिर्फ एक हादसा था या देश की राजधानी को दहलाने की सुनियोजित कोशिश।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जालंधर में कांग्रेस को बड़ा झटका : पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश तांगड़ी आप में शामिल

जालंधर: आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने सोमवार को जालंधर में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश तांगड़ी, पूर्व पीएसएससी निदेशक और वार्ड नंबर-78 से पार्षद जगदीश राम समराय और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

18 व 19 तक सोलन ज़िला में भारी वर्षा, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी ज़िला प्रशासन ने सावधानी बरतने की अपील की

एएम नाथ। ज़िला दण्डाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 18 व 19 अप्रैल, 2025 को सोलन ज़िला में कुछ स्थानों पर भारी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

2 दुकानदारों को 1 लाख जुर्माना : घटिया खाद्य पदार्थ और मिस ब्रांडेड बेचने पर न्याय निर्णायक अधिकारी (एडजुकेटिंग ऑफिसर) एडीएम कांगड़ा की अदालत ने लगाया

धर्मशाला, 17 अगस्त। जिला कांगड़ा के चंबी और नगरोटा बगवां क्षेत्र के दो दुकानदारों को मिस ब्रांडेउ और घटिया समान बेचने पर न्याय निर्णायक अधिकारी (एडजुकेटिंग ऑफिसर) एडीएम कांगड़ा की अदालत ने खाद्य सुरक्षा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

ऊर्जा मंत्री ने बसाल में किया बिजली विभाग के सबडिवीज़न का शुभारंभ, 15 हज़ार उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

कुटलैहड़ को जल्द मिलेगा विद्युत विभाग का डिवीज़न: सुखराम चौधरी ऊना, 28 सितंबर: बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर की उपस्थिति में बसाल में...
Translate »
error: Content is protected !!