ऊना के गौतम ढाबे का एचआरटीसी द्वारा लाइसैंस रद्द : मामला सवारियों को महंगा खाना परोसने का

by

ऊना : बस यात्रियों को महंगा व गुणवत्ता वाला खाना न देने पर एचआरटीसी ने ऊना के गौतम ढाबे का लाइसैंस रद्द कर दिया है। अब एचआरटीसी की बसें रूट के दौरान इस ढाबे में यात्रियों को खाना खिलाने के लिए नहीं रूकेंगी। वहीं इसी तरह शिमला-भराड़ीघाट मार्ग पर भी निगम प्रबंधन 3 ढाबों को ब्लैकलिस्ट कर लाइसैंस रद्द करने की तैयारी में है। ऊना में ब्लैकलिस्ट किए गौतम ढाबे से परिवहन निगम को शिकायतें मिल रहीं थीं कि यहां पर महंगा खाना दिया जा रहा है। वहीं खाने की गुणवत्ता भी बिल्कुल सही नहीं है।

गौतम ढाबे पर महंगा खाना परोसे जाने का भंडाफोड़ एक सवारी ने बकायदा वीडियो तैयार करके उसे अधिकारियों के पास भेज किया। जिसमें पता चला कि यात्रियों को खाने की प्लेट 180 रुपये में दी जा रही और एक कटोरी रायते के लिए 80 रुपये लिए जा रहे हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए एचआरटीसी के जीएम पंकज सिंघल ने बताया कि ऊना जिले के तहत आने वाले गौतम ढाबे में एचआरटीसी की बसें यात्रियों को भोजन करवाने के लिए रुकती हैं। इस ढाबे से शिकायत मिल रही थी कि यहां महंगा खाना दिया जा रहा है और निगम द्वारा निर्धारित रेट पर थाली नहीं मिल रही है। ऐसे में ढाबे को ब्लैक लिस्ट किया है। वहीं शिमला भराड़ी मार्ग पर भी ढाबों से इस तरह की शिकायतें आई हैं। इन्हें भी ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी की जा चुकी है।
गौरतलब है कि एचआरटीसी बस यात्रियों को खराब व गुणवत्ता वाला खाना न देने पर प्रबंधन ने पहले भी 5 ढाबा मालिकों के लाइसैंस रद्द किए जा चुके हैं। जिसमें प्रबंधन ने हरियाणा के करनाल स्थित एक ढाबे के अलावा ग्रीन वैली करनाल, राधिका ढाबा ऊना, भौजी ढाबा अंब, तेजू ढाबा नैहरियां और मामा रसोई ब्रह्मपुखर को ब्लैकलिस्ट किया जा चुका है।

ये हैं एचआरटीसी के चिहिन्त ढाबों में थाली के रेट
ऑर्डिनरी बस थाली : 70 रुपए
डीलक्स बस थाली : 150 रुपए + पनीर व स्वीट
चाय : 10 रुपए
समोसा : 10 रुपए

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पालमपुर में दो दिवसीय ड्रोन उत्सव का किया शुभारंभ : किसानों-बागबानों के लिए मददगार साबित होगी ड्रोन तकनीक: प्रो चंद्र कुमार

पालमपुर, 04 जुलाई। हिमाचल जैसी कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में किसानों तथा बागबानों की आमदनी बढ़ाने के लिहाज से ड्रोन तकनीक काफी मददगार साबित होगी। कृषि क्षेत्र में ड्रोन तकनीक की मदद से मौसम का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चबूतरा, रंगड़ और सपाहल में ‘मासिक धर्म शर्म का नहीं, गर्व का विषय पर आयोजित किए जागरुकता कार्यक्रम’ : किशोरियों को 50 हजार के सेनेटरी पैड देगी ग्राम पंचायत रंगड़

सुजानपुर 28 दिसंबर। मासिक धर्म से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने तथा मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों के प्रति किशोरियों एवं महिलाओं को जागरुक करने के लिए महिला एवं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वर्षा जल निकासी योजना के तहत 1.85 करोड़ से बनने वाले सब्जी मंडी नाले का सतपाल सिंह सत्ती ने किया शिलान्यास

ऊना 25 फरवरी – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल ंिसह सत्ती ने आज ऊना शहर की महत्वाकांक्षी वर्षा जल निकासी योजना के तहत विधिवत पूजा अर्चना कर 1.85 करोड़ से बनने वाले सब्जी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सिंगापुर के ‘अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण’ पर CM ने रवाना किए : हिमाचल के 102 शिक्षक 5 दिन में सीखेंगे कैसे “18 वें” से “नम्बर वन” पर पहुंचे गुणात्मक शिक्षा

शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए हर संभव प्रयास कर रही प्रदेश सरकार : सुखविंदर सिंह सुक्खूए एम नाथ। शिमला :. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ‘अध्यापकों के अंतर्राष्ट्रीय भ्रमण’ कार्यक्रम का शुभारंभ...
Translate »
error: Content is protected !!