ऊना जिले में चले हैं पेयजल-सिंचाई-तटीकारण के 1 हजार करोड़ के काम : मुकेश अग्निहोत्री

by
उपमुख्यमंत्री ने 4.15 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना बेहड़ जस्वां का किया लोकार्पण
बोले..मंदिरों के धन के उपयोग के संबंध में सरकार दायर करेगी पुनर्विचार याचिका
रोहित जसवाल/ एएम नाथ ।  श्री चिंतपूर्णी (ऊना), 3 जनवरी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को ऊना जिले के श्री चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेहड़ जस्वां में 4.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का विधिवत लोकार्पण किया। इस महत्वाकांक्षी योजना से बेहड़ जस्वां एवं त्याई पंचायतों के अंतर्गत आने वाले सात गांवों की लगभग 2700 की आबादी को बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना से लाभान्वित होने वाले गांवों में बागड़ू, घुंगराला, लडयाल चूक, बसूनी, धार गुजरां, त्याई तथा गिड़गिड़ शामिल हैं।May be an image of dais and text that says "HAR BEHA BEHA मो"
उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि इस महत्वाकांक्षी पेयजल योजना का नाम क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं वर्ष 1977 तथा 1982 में श्री चिंतपूर्णी के विधायक रहे स्वर्गीय हंसराज अकरोट के नाम पर रखा जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय हंसराज अकरोट ने समाज सेवा और क्षेत्रीय विकास के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया, जिसे भावी पीढ़ियों तक स्मरणीय बनाए रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने आग्रह किया था।May be an image of one or more people
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि ऊना जिले में पेयजल-सिंचाई-तटीकारण के 1 हजार करोड़ के काम किए जा रहे हैं। बीते 3 साल में श्री चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 100 करोड़ के काम पूरे करके जनता को समर्पित किए जा चुके हैं और आगे जल शक्ति विभाग के लगभग 100 करोड़ के ही और विकास के काम अंतिम चरण में हैं। उन्हें अगले 1 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इनमें 16 करोड़ की लागत से श्री चिंतपूर्णी में सीवरेज सिस्टम, 12 करोड़ से श्री चिंतपूर्णी में पेयजल योजना, 16 करोड़ से सोहारी टकोली पेयजल योजना, 6 करोड़ से अम्बेहड़ा धीरज पेयजल योजना, 8.5 करोड़ से अमरूत मिशन के तहत अम्ब में पेयजल योजना, 4 करोड़ से अम्ब में सीवरेज योजना, सलोई उठाऊ पेयजल योजना, 12 करोड़ से सोहारी टकोली में डैम से सिंचाई वितरण नेटवर्क, 12 करोड़ की नाबार्ड के तहत सिंचाई योजना तथा 7 करोड़ से अम्ब क्षेत्र में तटीकरण कार्य शामिल हैं।
उन्होंने श्री चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई सुविधा सुदृढ़ करने के उद्देश्य से खेतों में ट्यूबवेलों के निर्माण एवं रखरखाव के लिए 1 करोड़ रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हर खेत को पानी और हर घर नल से जल उनकी सरकार का एजेंडा है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सार्वजनिक स्थलों तक समुचित पेयजल आपूर्ति पहुंचे, ताकि स्कूलों, श्मशान घाटों सहित अन्य सार्वजनिक संस्थानों में निर्बाध जल सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के मंदिरों के धन के उपयोग को लेकर हाईकोर्ट द्वारा लगाई गई रोक के संदर्भ में कहा कि सरकार इस संबंध में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी, क्योंकि संभवतः न्यायालय के समक्ष सरकार का पक्ष पूरी तरह प्रस्तुत नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि अदालत को यह स्पष्ट किया जाएगा कि मंदिरों से प्राप्त धन का उपयोग गरीबों की शिक्षा, उपचार और गांवों के समग्र विकास जैसे जनकल्याणकारी कार्यों के लिए किया जाता है। इसी दृष्टि से पुनर्विचार याचिका दायर की जाएगी।े
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए। विकास ही एकमात्र मूल मंत्र है। साथ ही गरीब की सेवा और जनता के साथ मेल मिलाप ही विधायक को सदाबहार बनाए रखता है। उन्होने कहा कि ऊना जिला माता श्री चिंतपूर्णी जी के नाम से जाना जाता है और पूरे देश और विश्व में लोगों की माता श्री चिंतपूर्णी धाम में धार्मिक मान्यता और आस्था है।
विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने विकास की सौगातों के लिए जताया आभार
अंब विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने प्रदेश सरकार द्वारा बीते तीन वर्षों में जल शक्ति विभाग के 100 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को पूर्ण करने पर मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की दूरदर्शी नीतियों और मजबूत नेतृत्व के चलते अंब क्षेत्र में विकास को नई दिशा मिली है। आने वाले समय में अंब विधानसभा क्षेत्र में अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रस्तावित हैं, जिनसे क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को और सुदृढ़ किया जाएगा जिससे आम जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा।
इसके अलावा जल शक्ति विभाग की माता का बाग योजना पर करीब 4.5 करोड़ व्यय किए जाएंगे। श्री चिंतपूर्णी में करीब 23 करोड़ से सीवरेज योजना का काम किया जाएगा। अंब अस्पताल में 9.50 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक ओपीडी ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए पहली किश्त के रूप में 3.50 करोड़ रुपये जारी करने पर विधायक ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का विशेष रूप से आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे अंब और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मरीजों को आधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य राजपाल शर्मा ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए गावं की मांगे उनके समक्ष रखी।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष देशराज गौतम, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रविंद्र शर्मा, पंचायत समिति सदस्य राजपाल शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला में सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों की मानदेय आधार पर होगी पुनर्नियुक्ति

इच्छुक एवं पात्र सेवानिवृत राजस्व कर्मी 21 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते है अपना आवेदन एएम नाथ। बिलासपुर 09 जनवरी: जिला बिलासपुर में राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रिक्त पदों पर सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों...
article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भारत में लगभग 30 मिलियन लोग कोरोनरी धमनी रोग से पीड़ित : डॉ. एचके बाली

रोहित भदसाली। होशियारपुर , 1 सितंबर: “35 साल से अधिक पुरुषों में दिल के दौरे के मामले में भारत दुनिया में शीर्ष पर है और अगले दशक तक हृदय रोग भारत में मृत्यु और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मिंजर स्मारिका एवं निमंत्रण कार्ड उप समिति की बैठक आयोजित , अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता

स्मारिका का ई-संस्करण भी होगा तैयार ,निमंत्रण कार्ड के लिए प्रारूप आमंत्रित , ईमेल के माध्यम से भेजने होंगे प्रारूप और रचनाएं चंबा, 3 जुलाई अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला- 2023 के तहत निमंत्रण कार्ड एवं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बद्दी और नालागढ़ में हजारों उद्योग लगे हैं और लाखों लोगों को रोजगार मिला : मेडिकल डिवाइस पार्क और बल्क ड्रग पार्क भी भारतीय जनता पार्टी की ही देन – अनुराग सिंह ठाकुर

एएम नाथ। शिमला : भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से पार्टी उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि भाजपा की नीतियों की वजह से हिमाचल प्रदेश में उद्योगों को विस्तार...
Translate »
error: Content is protected !!