ऊना में दर्दनाक हादसा : तालाब में नहाने उतरे थे तीन बच्चे, डूबने से गई जान : दो की मौके पर एक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

by
एएम नाथ। ऊना :
 जिला ऊना के रायपुर सहोड़ा में रविवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जिसमें तालाब में नहाने उतरे उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने बच्चो को तालाब से बाहर निकाला और इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया, जिसमें से दो बच्चो की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी जबकि एक बच्चे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान पंकज पुत्र प्रसादी निवासी, मुकेश पुत्र ब्रमेश व सोनू पुत्र सुरेश निवासी संभल, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। मृतकों में दो की आयु 11 वर्ष व एक आठ वर्षीय बच्चा था। जानकारी के मुताबिक रविवार को रायपुर सहोड़ा में प्रवासी मजदूरों के बच्चे एक भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत तालाब के पास पहुंच गए। चार में से तीन बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतर गए। इसी दौरान तीनो बच्चें डूबने लगे। पानी में डूबता देख बाहर खड़े साथी बच्चे ने चिल्लाना शुरू कर किया। इस दौरान कुछ दूरी पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तालाब में उतरकर तीनों को निकाला। इनमें से 8 वर्षीय पंकज व 11 वर्षीय मुकेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि सोनू को अचेत अवस्था में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान सोनू की भी मौत हो गई है।
एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मैहतपुर मनोज कौंडल टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा देश की एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं का सम्मान : प्रधानमंत्री का सीधा संवाद सुनने के लिए हिमाचल प्रदेश से 34 कार्यकर्ता चयन के बाद भोपाल गए

सिरमौर : मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में हिंदू आश्रम नाहन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संवाद सुना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शिमला अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता आयोजित

एएम नाथ। शिमला  – शिमला अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 139 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 0-1 वर्ष में प्रथम स्थान पर शगुन, द्वितीय स्थान पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला प्रशासन निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार – डीसी अनुपम कश्यप

अजायब सिंह बोपाराय । शिमला 17 मार्च – जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लग गई है।जिला प्रशासन निष्पक्ष...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मुफ्त मेडिकल सर्विस प्रदान करना राज्य का काम : हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को लगाई कड़ी फटकार

चंडीगड़ । पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को जिला अस्पतालों को एमआरआई और सीटी स्कैन मशीनों जैसी बेसिक सुविधाओं से लैस करने में विफल रहने के लिए पंजाब सरकार की खिंचाई की। पीठ...
Translate »
error: Content is protected !!