गढ़शंकर , 15 दिसंबर – प्रवासी भारतीय इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से गढ़शंकर में आयोजित हुई। इस बैठक में पिछले लंबे समय तक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में सेवाएं प्रदान करने के उपरांत सेवानिवृत हुए साथियों ने भाग लिया।क्षयहां यह भी बताने योग्य है कि इस स्कूल में शिक्षा प्रदान करने वाले तीन अध्यापक जिला शिक्षा अधिकारी सेवानिवृत हो चुके हैं। जिसमें बलवीर सिंह, हरि कृष्ण गंगड और हरचरण सिंह शामिल है। इसके अलावा सेवानिवृत हो चुके प्रिंसिपल, लेक्चरार, अध्यापक तथा अन्य साथियों ने इस बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर साथी अध्यापकों द्वारा अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए
सेवानिवृत् कार्यकारी प्रिंसिपल सोहनलाल ने अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि अब से यह बैठक हर वर्ष सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर इंद्रजीत सिंह, सोहनलाल, बलबीर सिंह, हरचरण सिंह, हरि कृष्ण, गीता आनंद, जसपाल सिंह, देशराज, अर्चना जोशी, रंजीत कुमार, कमला देवी, प्रेम कुमार, गुलशन कुमार, जनक राज, साधुराम तथा संतोष रानी के अलावा अन्य साथी मौजूद थे।