एक साल-पांच काम अभियान ने बदली तस्वीर, सुविधा संपन्न हो रहे जिला ऊना के गांव

by
एक साल-पांच काम अभियान के तहत जिला में 9.77 करोड़ रुपए खर्च किए गए
ऊनाः जिला ऊना के ग्रामीण क्षेत्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए आरंभ किए गए एक साल-पांच काम अभियान के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं और गांवों में आधारभूत ढांचा सुदृढ़ हो रहा है। एक साल-पांच काम अभियान के तहत जिला ऊना में कुल 1222 बड़े कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 88 पूर्ण कर लिए गए हैं और 695 युद्ध स्तर पर चल रहे हैं, बाकि कार्यों को शुरू करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। अभियान के तहत जिला ऊना में अब तक 9.77 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि अंब विकास खंड में अभियान के तहत 265 बड़े कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 11 का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। 125 का कार्य जारी है जबकि बाकि की प्रक्रिया पूरी की जा रही है तथा अब तक 65 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जा चुकी है। इसी प्रकार से बंगाणा विकास खंड में 230 विकास कार्य करवाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिनमें से दो पूरे कर लिए गए हैं और 217 विकास कार्यों की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, जबकि अब तक 1.62 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। वहीं गगरेट में 200 विकास कार्यों को करवाने का लक्ष्य है, जिनमें से 4 का काम पूरा कर लिया गया है और 76 कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। राघव शर्मा ने बताया कि हरोली में 217 कार्यों का लक्ष्य है, जिनमें से 3 पूरे कर लिए गए हैं और 190 प्रगति पर हैं। हरोली में अब तक 25 लाख रुपए की धनराशि एक साल-पांच काम अभियान पर खर्च की जा चुकी है। वहीं ऊना ब्लॉक में 310 विकास कार्य करवाने का लक्ष्य निर्धारित है। 71 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं और 190 पर काम चल रहा है, जबकि अब तक 7.24 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च हो चुकी है।
जिला ऊना में एक साल-पांच काम अभियान 1 अप्रैल 2021 से शुरू हुआ, जिसके तहत 5 लाख रुपए या इससे अधिक लागत के विकास कार्यों का चयन किया जाता है। चयनित विकास कार्यों के लिए मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, वित्तायोग, सांसद व विधायक निधि तथा योजना मद से धन का प्रावधान किया जाता है। अभियान के तहत प्रति वर्ष कम से कम 5 विकास कार्यों का चयन कर उनका अनुमोदन ग्राम सभाओं के माध्यम से होता है और फिर पंचायतें इन कार्यों को धरातल पर उतारती हैं।
5 वर्ष में 25 बड़े कार्य होंगे
एक साल-पांच काम अभियान के संबंध में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि एक साल में पांच बड़े कार्य होने के उपरांत पंचायत प्रतिनिधि के पांच वर्ष के कार्यकाल में 25 बड़े कार्य सामने आएंगे, जो एक उपलब्धि सिद्ध होगी और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रफ्तार तेज होगी, जिससे लोगों को घर-द्वार पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस योजना के सफल क्रियान्वयन से जिला ऊना की पंचायतों की तस्वीर बदल रही है और इसके सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

उद्योग स्थापित करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम ऑनलाइनः एडीसी डॉ. अमित शर्मा

ऊना, 23 फरवरी: प्रदेश सरकार द्वारा उद्योगों से संबंधित औपचारिक्ताओं के लिए सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। यह जानकारी आज डीआरडीए सभागार में जिला के औद्योगिक संगठनों के साथ आयोजित जागरुकता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

*धर्मशाला में “रेड रन” युवा उत्सव मैराथन का हुआ भव्य आयोजन: एचआईवी और टीबी जागरूकता को मिला नया आयाम*

*छात्र-छात्राओं ने मैराथन में दिखाया जोश, विजेताओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया सम्मानित* एएम नाथ। धर्मशाला, 29 जुलाई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. राजेश गुलेरी की अध्यक्षता में आज मंगलवार को “युवा उत्सव...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

BJP की इस लिस्ट में कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़, सीएम नायब सिंह सैनी, सीएम रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित 40 नेताओं के नाम शामिल

लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इसमें पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब बीजेपी के चीफ सुनील जाखड़, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, दिल्ली...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रा.व.मा.पा. सूरजपुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न : लक्ष्य की प्राप्ति में शिक्षा ही पथ प्रदर्शक – संजय अवस्थी

अर्की  :  मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि शिक्षा जीवन की नींव है जो व्यक्ति के लक्ष्य की प्राप्ति में...
Translate »
error: Content is protected !!