गढ़शंकर : स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोस्सी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. रघबीर सिंह के नेतृत्व में पोस्सी प्रखंड में एड्स जागरुकता वैन चलाई गयी.इसकी जानकारी देते हुए डा. रघबीर सिंह ने बताया कि एड्स जागरुकता अभियान के तहत ग्राम कोट फतुही, सैला, बिंजो, नागलान, रोडामजारा, गोगो सहित उप केन्द्र चक सिंह के गांवों में जागरूकता वैन चलाई गई और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.इस अवसर पर लोगों को जागरूक किया गया. परीक्षण भी किए गए।
इस अवसर पर लोगों को बताया गया कि एचआईवी/एड्स असुरक्षित यौन संबंध, सूई/सिरिंज साझा करने, एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने और एचआईवी संक्रमित गर्भवती महिला से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे में फैलता है।
इसलिए एचआईवी से बचाव के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। सरकारी अस्पतालों में एचआईवी की जांच और इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है। इस मौके पर डॉ. रमनदीप कौर, एलएचवी जोगिंदर कौर, पूजा गोगना, कुलदीप कौर, सोमनाथ, हरमेश कुमार, आशा कार्यकर्ता व लोग मौजूद रहे।
एचआईवी की जांच व इलाज मुफ्त : प्रखंड पोसी में एड्स जागरुकता वैन के माध्यम से किया जागरूक : डॉ. रघबीर
Mar 13, 2023