एचआरटीसी के 96 फीसदी रूट घाटे में चल रहे – फिर भी निगम में न तो किसी कर्मचारी का वेतन बकाया और न ही पेंशन की राशि बकाया :मुकेश अग्निहोत्री

by
रोहित जसवाल। धर्मशाला : उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश की जीवन रेखा कही जाने वाली एचआरटीसी के सुचारू संचालन के लिए सभी लोगों, खासकर विपक्षी दल भाजपा का सहयोग मांगा है।
उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक चंद्रशेखर का मूल सवाल के जवाब में कहा कि एचआरटीसी में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास जारी हैं और निगम की आय में बढ़ोतरी हो रही है।  उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के 96 फीसदी रूट घाटे के हैं। इसके बावजूद निगम में न तो किसी कर्मचारी का वेतन बकाया है और न ही पेंशन की राशि बकाया है। उन्होंने माना कि परिवहन निगम सरकार से अनुदान लेकर अपने कर्मचारियों और पेंशनरों की देनदारियों को चुकता कर रहा है। यही नहीं, एचआरटीसी ने अपने ड्राइवरों और कंडक्टरों को उनके ओवरटाइम के बकाए का भी भुगतान शुरू कर दिया है और मार्च तक तमाम ओवरटाइम अदा कर दिया जाएगा।
अग्निहोत्री ने कहा कि परिवहन निगम में इस समय 3200 बसों का बेड़ा है और निगम की बसों में हर रोज लगभग पांच लाख यात्री सफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम में चालू वित्त वर्ष के दौरान 700 से अधिक नई बसें शामिल की जा रही हैं, जिनमें 327 इलेक्ट्रिक बसें, 250 डीजल बसें, 100 टेंपो ट्रैवलर और 24 वॉल्वो बसें शामिल हैं। इन बसों के निगम के बेड़े में शामिल हो जाने से प्रदेश में बसों की कमी को काफी हद तक दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि धर्मपुर डिपो में इस समय 51 बसें हैं, जिन्हें चलाने के लिए 62 ड्राइवर और 77 कंडक्टर उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से 36 बसें अपनी उम्र पार कर चुकी हैं। परिवहन निगम के को लेकर विधायक राकेश जम्वाल और अन्य ने भी सवाल पूछे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

लडक़ी ने दूसरी लडक़ी पर थप्पड़ पर थप्पड़ किए रसीद

दौलतपुर चौक : सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा एक वीडियो, जिसमे एक लडक़ी ने दूसरी लडक़ी थप्पड़ पर थप्पड़ रसीद करती नजर आ रही है। जबकि सहमी हुई दूसरी अकेले होने की...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चंबा की वादियों में गूंजा जुकारू उत्सव : घाटी के लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने के साथ लेते हैं बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद

एएम नाथ। चम्बा : जिला चंबा व कुल्लू में पांगी घाटी का पारंपरिक जुकारु उत्सव रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद घाटी के युवाओं ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुर्गा कॉलोनी ढली जल्द जुड़ेगा सड़क सुविधा सेः अनिरुद्ध सिंह

शिमला, 16 नवंबर-ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज यहां दुर्गा कॉलोनी ढली में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता की। ग्रामीण विकास मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार का...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने गेयटी थियेटर में ‘मास्टर्स यूनिवर्स’ प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ : प्रदर्शनी का आयोजन इंटरनेशनल सैंटर ऑफ दि रोरिक, मॉस्को, अंतरराष्ट्रीय रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट नगर, जिला कुल्लू और भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में प्रसिद्ध रूसी कलाकार, विचारक और शांति के अग्रदूत निकोलस रोरिक की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘मास्टर्स यूनिवर्स’...
Translate »
error: Content is protected !!