एडवोकेट हरजोत बैंस ने नंगल के कमलप्रीत को सरकारी नौकरी देने और 15 अगस्त मौके सम्मानित करने के लिए सीएम को लिखी चिट्ठी

by

नंगल : आम आदमी पार्टी के नेता एडवोकेट हरजोत बैंस पूर्व पंजाब अध्यक्ष व आम पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी मैंबर ने स्थानिय सब डिवीजन के गांव के लड़के गौताखौर कमलप्रीत सैनी की खूबियों व समाज कल्याण के किए कामों का जिक्र करते हुए उसे सरकारी नौकरी व 15 अगस्त पर सम्मानित करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को पत्र लिखा। एडवोकेट हरजोत सिंह ने बैंस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों कमलप्रीत को फायरब्रिगेड की नौकरी से निकाले जाने का मुद्दा काफी गर्माया था। हरजोत बैंस ने बताया के उन्होंने पत्र में कमलप्रीत द्वारा किए जा रहे जन कल्याण के कामों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को बताया कि कमलप्रीत सैनी जो समाज की निष्काम सेवा कर रहा है। जिसमें आज तक उसने 500 के करीब लाशें दरिया व नहिरों से निकाली हैं। उसने 2500 के करीब जहरीले सांपों को घरों से पकड़ जंगल में छोड़ा। कमलप्रीत सैनी बहुमूल्य प्रतिभा का मालिक है। उन्होंने कहा कि कमलप्रीत को नौकरी मिले यह मेरी अकेले की मांग नहीं है। पूरा इलाका यही चाहता है कि कमलप्रीत सैनी को सरकार नौकरी दे। अगर कमलप्रीत जैसे होनहार नौजवान की सरकार थोड़ी सहायता करे तो वह तैराकी में देश के लिए मैडल भी जीत सकता है।
बाक्स
गौरतलब है कि हरजोत सिंह बैंस यहां पंजाब के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा राष्ट्रीय कार्यकारणी के मैंबर है। जिनका गांव गंभीरपुर हैं। जोकि पिछले समय से हलका अानंदपुर साहिब में काफी सक्रिय है। राजनीतिक माहिरों अनुसार एडवोकेट हरजोत बैंस का पंजाब में आम आदमी पार्टी के फाउंडर मैंबरों में नाम आता है। वह पार्टी के साथ शुरूआत से जुड़े हुए हैं और पार्टी में एक बड़ी जिम्मेवारी निभा रहें है। हलके में जिस तरह हरजोत बैंस सक्रिय हैं वह विधान सभा चुनावों में अानंदपुर साहिब से टिक्ट के बड़े दावेदार माने जा रहें हैं। हलके में चर्चा है कि हरजोत बैंस यहां पंजाब पार्टी के गिने चुने बड़े नेताओं में से एक है। हलका अनंदपुर साहिब के अन्य टिक्ट के इच्छुक नेताओं में से हरजोत बैंस का पार्टी में प्रोफाइल बहुत बड़ा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पार्टी हाईकमांड के इशारे पर ही हलका अानंदपुर साहिब में सक्रिय हुए है। पार्टी में इतने बड़े प्रोफाइल के चलते हलके के पार्टी वर्कर भी हरजोत बैंस को समर्थन कर रहें हैं।
बॉक्स
हलके में सक्रिय होने को लेकर जब हरजोत बैंस से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उनका गांव निचला गंभीरपुर है और नानके नंगल में है। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी के लिए पूरे पंजाब में काम किया है। लेकिन अब मेरी दिल्ली इच्छा है कि मैं अपने लोगों के लिए काम करूं। इस लिए में हलका अानंदपुर साहिब के लोगों की सेवा में लगा हूं। हलके में जो डर की राजनीति चल रही है। उससे यहां के लोगों को निजात दिलानी है। बाकी अगर हाईकमांड मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो मैं जरूर लड़ूंगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कीर्ति किसान यूनियन द्वारा 84 के सिख नरसंहार के खिलाफ किया रोष प्रदर्शन : सिखों को 40 साल बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं दिया और ना ही आरोपियों को सजा हुई – हरमेश ढेसी, मुकेश कुमार

गढ़शंकर।  कीर्ति किसान यूनियन और डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने प्रदेश स्तरीय आह्वान पर स्थानीय गांधी पार्क में धरना देकर 84 में सिखों और पंजाबियों के नरसंहार को लेकर रोष प्रकट की।  इस समय किरती...
article-image
पंजाब , समाचार

गढ़शंकर नंगल रोड़ पर तीन दिन से तीन टिप्पर खराब खड़े होने से लगा दो घंटे जाम : पुलिस मौके पर नहीं पुहंची, लोगो को दो घंटे जाम का करना पड़ा साहमना

गढ़शंकर। गढ़शंकर नंगल सडक़ पर तीन से ज्यादा टिप्पर खराब होने के चलते कई दिन से खड़े है। जिसके चलते आज गढ़ीमट्टों से शाहपुर तक करीव दो घंटे जाम लगा रहा। हैरानीजनक बात तो...
article-image
पंजाब

कैट परीक्षा के टॉपर आर्यन कपूर का पूर्व विधायक गोल्डी ने सम्मान किया

गढ़शंकर  : कैट परीक्षा 2020  में 1.90 लाख परीक्षार्थियों में 100 में से 100 अंक लेकर देश भर के पंजाब के अकेले टॉप 10 में आने वाले गढ़शंकर के विद्यार्थी आर्यन कपूर पुत्र राकेश...
article-image
पंजाब

119 करोड़ के साथ बिस्त दोआब नहर में पानी ड्रेनज में छोडऩे के लिए गेट बनेगा और लिंक करने के लिए फुट ब्रिज : सिंबली के पास से ड्रेनज में छोड़ा पानी नवांशहर के लंगड़ोयाह होता हुया चिट्टी वेईं पहुंचेगा

गढ़शंकर । चिट्टी वेईं में चलते पानी को स्वच्छ बनाने के लिए गांव सिंबली में बिस्त दोआब नहर से सिंबली ड्रेनज में पानी डालने के लिए 119 करोड़ का प्रौजेकट का नींव पत्थर मुख्यमंत्री...
Translate »
error: Content is protected !!