चब्बेवाल – चब्बेवाल पुलिस ने भुनो गांव में एनआरआई की कोठी में चोरी करने के आरोप में दो लोगों पर केस दर्ज किया है। दर्ज केस ने अनुसार बलजिंदर सिंह निवासी भुनो ने बताया कि उनके गांव का भजन सिंह विदेश में रहता है और उसकी कोठी व जमीन की देखभाल वह करता है। उसने बताया कि 30 मई को वह भजन सिंह की कोठी में गया तो उसने देखा कि चोरों ने उसके घर से पुरानी सरमर्सिबल मोटर, दो गैस सिलेंडर व घर के अंदर खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर गए हैं। उसने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की तो पता चला कि भजन सिंह की कोठी में चोरी संदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह व दीपू पुत्र घुग निवासी भुनो ने इस चोरी को अंजाम दिया है इसलिए इनके विरुद्ध कड़ी करवाई की जाए।
एनआरआई की कोठी में चोरी : दो पर मामला दर्ज
Jun 03, 2022