गढ़संकर : गांव चक गुरु के सरकारी मिडिल और प्राइमरी स्कूल को एनआरआई परिवार ने स्कूल की मरम्मत के लिए पैसों से मदद की गई। यह जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल मैडम सुनीता कुमारी ने बताया कि इंग्लैंड निवासी हरमेश सिंह और उनके परिवार ने प्राइमरी और मिडिल स्कूल को दो इनवर्टर व स्कूल के कमरों की मरम्मत के लिए पचास हजार रुपये की मदद दी गई। इंग्लैंड निवासी हरमेश लाल ने छात्रों को नशो से दूर रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस समय नरिंदर पाल, मंजीत कौर, दिव्या, रुमिंदर वरमानी, बिंदरजीत कौर व स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।