ऊना, 17 फरवरी: नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में तीसरा राष्ट्रीय युवा सांसद उत्सव आयोजित होगा। यह जानकारी एनवाईके उपनिदेशक डाॅ लाल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम देश के 748 जिलों में आयोजित हो रहा है जिसमें 18 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के युवा भाग लेंगे। प्रत्येक जिले के दो उत्कृष्ट प्रतिभावान युवाओं का चयन राज्य स्तर के लिए किया जाएगा। राज्य स्तर के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान के लिए दो लाख, द्वितीय डेढ़ लाख तथा तृतीय स्तर के लिए पचास हजार रूपये के नकद ईनाम दिए जाएंगे।
डाॅ लाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के युवा प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र ऊना और राष्ट्रीय सेवा संगठन द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। सप्ताह के अंत मंे वर्चुअल मोड से कार्यक्रम का संचालन एनआईसी ऊना के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डाॅ अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता संपन्न होगा। जिसमें ऊना और बिलासपुर के युवा भाग लेंगे।
-0-