जालंधर : जालंधर में आयोजित एबीवीपी पंजाब के 57वें प्रांत अधिवेशन के समापन सत्र में श्री अंकित कुंद्रा को एबीवीपी पंजाब का प्रांत सह मंत्री नियुक्त किया गया। संगठन में उनकी निरंतर सक्रियता, नेतृत्व क्षमता और समर्पण को देखते हुए यह दायित्व उन्हें सौंपा गया है।
वर्तमान में अंकित कुंद्रा पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर, होशियारपुर में लॉ 9वें सेमेस्टर के छात्र हैं। वे वर्ष 2021 से एबीवीपी से जुड़े हुए हैं। प्रांत सह मंत्री बनने से पूर्व वे जालंधर विभाग संयोजक के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले उन्होंने ज़िला संयोजक होशियारपुर (2024–25), नगर सह मंत्री (2023–24) और कॉलेज इकाई अध्यक्ष (2022–23) जैसे दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। उन्होंने संघ शिक्षण का प्रारंभिक वर्ग भी पूर्ण किया है।
अंकित कुंद्रा ने इस दायित्व के लिए संगठन का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे एबीवीपी के प्रति कृतज्ञ हैं कि संगठन ने उन पर यह विश्वास जताया। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे तथा पंजाब और पंजाब के विद्यार्थियों के अधिकारों की रक्षा के लिए सदैव खड़े रहेंगे।
एबीवीपी ने विश्वास व्यक्त किया है कि उनका अनुभव और ऊर्जा संगठन को और सशक्त बनाएगी तथा पंजाब के युवाओं के वैचारिक और शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
