एसआईटी के पास पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे हिमाचल के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और कांग्रेस के बागी नेता चैतन्य शर्मा के पिता पूर्व आईएएस राकेश शर्मा, खरीद-फरोख्त का लगा गया है आरोप

by

शिमला  :  हिमाचल प्रदेश में एक राज्यसभा सीट के लिए हुए चुनाव के दौरान जो कुछ हुआ, उसे पूरे देश ने देखा. कांग्रेस के बहुमत के बावजूद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष महाजन को जीत मिली।  बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद हिमाचल प्रदेश में खासी उठापटक भी नजर आई।  सियासत की यह लड़ाई अब कानून के दरवाजे तक पहुंच गई है। एक तरफ जहां अयोग्य घोषित हुए विधायकों ने स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है । वहीं दूसरी तरफ मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी और मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने थाना बालूगंज में मामला दर्ज करवाया है।

पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और राकेश शर्मा :   इस मामले में निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और बागी नेता चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा को आरोपी बनाया गया है।  दोनों पर खरीद-फरोख्त और सरकार को अस्थिर करने के आरोप हैं । इस मामले में बीते दिनों दोनों आरोपियों ने हिमाचल हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली थी। हाई कोर्ट ने दोनों आरोपियों को पूछताछ में सहयोग करने के लिए कहा था।

शुक्रवार को मामले में गठित की गई एसआईटी ने पूछताछ के दोनों आरोपियों को बुलाया, लेकिन दोनों ही आरोपी थाने नहीं पहुंचे । इन दोनों आरोपियों की जगह पांच वकील थाने पहुंचे ।  जानकारी के मुताबिक, वकीलों ने एसआईटी से कहा कि ब्लड प्रेशर और पेट में दर्द होने की चलते वे आज थाने नहीं आ सके हैं । हिमाचल प्रदेश पुलिस अब इस पूरे मामले में हाई कोर्ट के सामने स्टेटस रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेगी।

इन धाराओं में मामला दर्ज :   शिमला में पुलिस थाना बालूगंज में आरोपियों के खिलाफ 171- सी और ई,120- बी आईपीसी के साथ पीसी एक्ट की धारा 7 और 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में जांच के लिए एएसपी नवदीप सिंह की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया गया है. हिमाचल प्रदेश की सियासत में कानून के द्वार पर पहुंचा यह मामला खबरों के केंद्र में है. इस मामले में शिकायतकर्ता और आरोपी दोनों ही हाई प्रोफाइल हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

रावमावि परछोड़ में स्कूली छात्रों की जोनल खेल कूद प्रतियोगिताएं संपन्न : अनुशासित और प्रतिस्पर्धात्मक जीवन के लिए खेलों का विशेष महत्व : कुलदीप सिंह पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नवाजे विजेता खिलाड़ी एएम नाथ। (चुवाड़ी) चम्बा  :    अनुशासित और प्रतिस्पर्धात्मक जीवन के लिए खेलों का विशेष महत्व है जिससे व्यक्ति भविष्य जीवन में वांछित लक्ष्य को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी 31 जुलाई तक करवाएं आधार सत्यापन

ऊना:23 जुलाई: उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसान अपना ई-केवाईसी सत्यापन 31 जुलाई तक करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि योजना...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण हुई तबाही से जल शक्ति विभाग को 2 हज़ार करोड रूपये का नुक्सान : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

ऊना, 16 अगस्त – पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश के कारण प्रदेश भर में क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं की मुरम्मत एवं रखरखाव कार्य की प्रगति तथा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पेयजल आपूर्ति बहाली...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर 30 जनवरी तक चलेगा विशेष जागरूकता अभियान – एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान

ऊना, 15 दिसम्बर – आगामी लोक सभा चुनाव-2024 को मध्यनज़र रखते हुए विधानसभा क्षेत्र – 44 ऊना में 30 जनवरी, 2024 तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते...
Translate »
error: Content is protected !!