एसएसपी माहिल ने पुलिस लाइन अस्पताल के एसएमओ डा. लखवीर सिंह के डीएचओ बनने पर बधाई, दी

by

होशियारपुर : जिला पुुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह की नियुक्ति पर बधाई देते हुए बतौर डी.एच.ओ भी शानदार सेवाएं यकीनी बनाने की कामना करते हुए कहा कि डा. लखवीर सिंह की ओर से पुलिस लाइन अस्पताल में दी गई बेमिसाल सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।

एस.एस.पी की ओर से डा. लखवीर सिंह को सिविल सर्जन कार्यालय में बधाई देने पहुंचे डी.एस.पी मुनीश शर्मा ने कहा कि बतौर एस.एम.ओ डा. लखवीर सिंह ने पुलिस लाइन अस्पताल की कायाकल्प करते हुए बहुत ही सुचारु ढंग से स्वास्थ्य सेवाएं यकीनी बनाई व कोविड-19 की महामारी के दौरान भी पूरे जज्बे व शिद्दत से लोक सेवा में अहम योगदान डाला। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की ओर से डा. लखवीर सिंह के पुलिस लाइन अस्पताल में करीब 7 वर्ष पूरी तनदेही व लगन से डयूटी करने के साथ-साथ न सिर्फ पुलिस कर्मचारियों व बल्कि आम लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं यकीनी बनाने को याद रखा जाएगा। कोविड-19 संकट के दौरान दी सेवाओं के बदले डा. लखवीर सिंह को बेमिसाल सेवाओं के लिए डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस आनर अवार्ड मिलने की बात करते हुए डी.एस.पी मुनीष कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस लाइन अस्पताल में डा. लखवीर सिंह के प्रयासों से आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ एयर कंडीशनर वार्ड में 10 बैडों का प्रबंध है जो कि जरुरत पडऩे पर मरीजों के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सी.एस.आर फंडों के माध्यम से एंबुलेंस भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है, जिससे अस्पताल का बुनियादी ढांचा और मजबूत हुआ है।

इस मौके पर डा. लखवीर सिंह ने एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल की ओर से समय-समय पर जरुरी सहयोग को यकीनी बनाने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिला पुलिस की ओर दिया गया सहयोग उनकी सेवाओं का अटूट हिस्सा रहेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन अस्पताल अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं स लैस है जहां, 6 चैनल ई.सी.जी मशीन, कोरोना के आर.टी.पी.सी.आर ट्रूनाट व रैपिड टैस्टों का पूरा इंतजाम है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन व इसके आस-पास के इलाकों के निवासियों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार की ओर से पुलिस लाइन फ्लैटों में टीकाकरण सैंटर भी स्थापित कर दिया गया है, जिससे लोगों को बड़ी सुविधा मिली है।

—-

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Punjab’s War Against Drugs:

Massive Joint Operation Target Unauthorized Construction on Waqf Board Land Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Oct 6 : In a decisive move under the “War Against Drugs” initiative launched by the Punjab Government, Hoshiarpur Police, along with the...
article-image
पंजाब

चिराग सोनी की याद में चौथा खूनदान कैंप 30 अगस्त को कल होटल पिंक रोज में सुवह 9 से शाम तीन वजे तक

गढ़शंकर  l स्वर्गीय चिराग सोनी की याद में चौथा खूनदान कैंप 30 अगस्त को कल होटल पिंक रोज में सुवह 9 से शाम तीन वजे तक लगाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए...
article-image
पंजाब

पंजाब सबोर्डिनेट सर्विसिस फेडरेशन की इकाई ब्लाक गढ़शंकर का चुनाव 9 अप्रैल को

गढ़शंकर : पंजाब सबोर्डिनेट सर्विसिस फेडरेशन पंजाब द्वारा निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पंजाब सबोर्डिनेट सर्विसिस फेडरेशन की इकाई ब्लाक गढ़शंकर का चुनाव शनिवार 9 अप्रैल प्रात: 10 बजे कृषि भवन गढ़शंकर में किया...
Translate »
error: Content is protected !!