होशियारपुर : जिला पुुलिस प्रमुख नवजोत सिंह माहल ने आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह की नियुक्ति पर बधाई देते हुए बतौर डी.एच.ओ भी शानदार सेवाएं यकीनी बनाने की कामना करते हुए कहा कि डा. लखवीर सिंह की ओर से पुलिस लाइन अस्पताल में दी गई बेमिसाल सेवाओं को हमेशा याद रखा जाएगा।
एस.एस.पी की ओर से डा. लखवीर सिंह को सिविल सर्जन कार्यालय में बधाई देने पहुंचे डी.एस.पी मुनीश शर्मा ने कहा कि बतौर एस.एम.ओ डा. लखवीर सिंह ने पुलिस लाइन अस्पताल की कायाकल्प करते हुए बहुत ही सुचारु ढंग से स्वास्थ्य सेवाएं यकीनी बनाई व कोविड-19 की महामारी के दौरान भी पूरे जज्बे व शिद्दत से लोक सेवा में अहम योगदान डाला। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस की ओर से डा. लखवीर सिंह के पुलिस लाइन अस्पताल में करीब 7 वर्ष पूरी तनदेही व लगन से डयूटी करने के साथ-साथ न सिर्फ पुलिस कर्मचारियों व बल्कि आम लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं यकीनी बनाने को याद रखा जाएगा। कोविड-19 संकट के दौरान दी सेवाओं के बदले डा. लखवीर सिंह को बेमिसाल सेवाओं के लिए डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस आनर अवार्ड मिलने की बात करते हुए डी.एस.पी मुनीष कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस लाइन अस्पताल में डा. लखवीर सिंह के प्रयासों से आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ एयर कंडीशनर वार्ड में 10 बैडों का प्रबंध है जो कि जरुरत पडऩे पर मरीजों के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सी.एस.आर फंडों के माध्यम से एंबुलेंस भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है, जिससे अस्पताल का बुनियादी ढांचा और मजबूत हुआ है।
इस मौके पर डा. लखवीर सिंह ने एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल की ओर से समय-समय पर जरुरी सहयोग को यकीनी बनाने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिला पुलिस की ओर दिया गया सहयोग उनकी सेवाओं का अटूट हिस्सा रहेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन अस्पताल अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं स लैस है जहां, 6 चैनल ई.सी.जी मशीन, कोरोना के आर.टी.पी.सी.आर ट्रूनाट व रैपिड टैस्टों का पूरा इंतजाम है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन व इसके आस-पास के इलाकों के निवासियों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार की ओर से पुलिस लाइन फ्लैटों में टीकाकरण सैंटर भी स्थापित कर दिया गया है, जिससे लोगों को बड़ी सुविधा मिली है।
—-