गढ़शंकर/होशियारपुर, 20 अगस्त: एस.डी.एम. गढ़शंकर संजीव कुमार ने आज गांव रामपुर सैनियां व कहारपुर का दौरा किया और गांवों में आए चोअ के पानी से हुई स्थिति का मौके पर जाकर जायजा लिया। उनके साथ ड्रेनेज विभाग तथा राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
एसडीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को गांवों में हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट तैयार कर तुरंत जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग द्वारा प्रभावित परिवारों व किसानों का विवरण एकत्र किया जाएगा, ताकि राहत और मुआवजा प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने गांववासियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी हर संभव सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जिला प्रशासन हालात पर पूरी तरह नजर रखे हुए है और राहत कार्यों के लिए टीमों को पहले ही अलर्ट पर रखा गया है।
एसडीएम संजीव कुमार ने स्थानीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि गांवों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ड्रेनेज व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए और आवश्यकता अनुसार मशीनरी व मानव संसाधन लगाया जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए सभी संबंधित विभाग पूरी चौकसी बरतें और लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
गांववासियों से बातचीत करते हुए एसडीएम ने उनकी समस्याएं सुनी और भरोसा दिलाया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयों, स्वच्छ पेयजल और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।