एसडीएम नेत्रा मेती ने की पालमपुर की यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक

by
एएम नाथ।  पालमपुर, 12 जून :- उपमंडल पालमपुर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पुलिस उप अधीक्षक लोकेंद्र नेगी, उपमंडल प्रबंधक एचआरटीसी उत्तम , लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं प्रधान व्यापार मंडल पालमपुर सुरिंदर सूद, महासचिव भृगु सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने, नागरिकों को सुविधाजनक यातायात व्यवस्था उपलब्ध करवाने तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुचारू यातायात संचालन के लिए विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक सभी वोल्वो बसों को बैजनाथ की ओर भेजने के लिए कालू दी हट्टी से डाइवर्ट किया जाएगा, जिससे सब्जी मंडी क्षेत्र के पास ट्रैफिक दबाव को कम किया जा सके।
एसडीएम ने निर्देश दिए कि पालमपुर ओल्ड बस स्टैंड के समीप बस ठहराव में एक समय में अधिकतम दो बसें ही ठहरेंगी तथा रुकने की अवधि पांच मिनट से अधिक नहीं होगी। उन्होंने ओल्ड बस स्टैंड क्षेत्र में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए।
उन्होंने व्यापार मंडल को भी निर्देशित किया कि पालमपुर बाजार क्षेत्र में दुकानों के बाहर माल की लोडिंग एवं अनलोडिंग केवल निर्धारित समय पर ही की जाए, ताकि यातायात बाधित न हो।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि एसडीएम की अध्यक्षता में एक संयुक्त समिति गठित की जाएगी, जिसमें नगर निगम, पुलिस विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। यह समिति पालमपुर नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएगी।
एसडीएम ने कहा कि बेहतर यातायात व्यवस्था स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों की सहभागिता से ही सुनिश्चित की जा सकती है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आपदा राहत में 15 करोड़ रुपये के अंशदान पर राजस्थान सरकार का किया आभार व्यक्त

शिमला :   मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां बताया कि राजस्थान सरकार ने हिमाचल प्रदेश मंे भारी बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन से आई आपदा से निपटने के लिए प्रदेश सरकार को 15 करोड़...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जाएगी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

एएम नाथ। शिमला : राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को प्रदेश भर में सद्भावना दिवस के रूप में मनाई...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

633 भारतीयों ने 5 साल में विदेशी धरती पर गंवाई जान : सबसे ज्यादा भारतीयों की कनाडा में मौत, संसद में विदेश मंत्रालय ने पेश की रिपोर्ट

नई दिल्ली : विदेश में जान गंवाने वाले छात्रों का मुद्दा भारतीय संसद में भी उठने के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से पेश किए गए आंकड़ों ने के मुताबिक महज 5 साल में...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल

हमीरपुर. तिरुपति के बाला मंदिर के प्रसाद के सैंपल फेल हो गए थे. इस पर खासा बवाल हुआ था. अब हिमाचल प्रदेश में उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध के बाबा बालक नाथ...
Translate »
error: Content is protected !!