गढ़शंकर : एसबीएस माडल हाई स्कूल, सदरपुर की प्रबंधक कमेटी दुारा सीबीएसई के दसवीं के नतीजे में शानदार प्रर्दशन करने वाले विधार्थियों व उनके अभिभावकों को सम्मानित करने के लिए समागम का आयोजन कर विशेष तौर पर सम्मान किया गया। स्कूल की प्रिसीवल जसप्रीत कौर ने बताया कि दसवीं कक्षा का नतीजा सौ प्रतिशत रहा। इस समय प्रबंधक कमेटी की एमडी सुरिंद्र कौर बैंस ने विधाथिर्यो व उनके अभिभावकों को वधाई दी और विधार्थियों को भविष्य में कड़ी मिहनत कर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
फोटो : स्कूल की प्रबंधक कमेटी की एमडी सुरिंद्र कौर बैंस व प्रिसीपल जसप्रीत कौर सम्मानित किए विधार्थियों व उनके अभिभावकों के साथ
एसबीएस माडल हाई स्कूल में दसवीं की परिक्षा में शानदार प्रर्दशन करने वाले विधार्थी सम्मानित
May 20, 2023