गढ़शंकर, 1 दिसम्बर: 25 और 26 नवम्बर 2023 को नवांशहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में एसबीएस मॉडल हाई स्कूल सदरपुर के छात्रों ने कोच राम कुमार के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया और ओवरऑल दूसरा स्थान हासिल करके स्कूल को गौरवान्वित किया। कोच राम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की झोली में दो गोल्ड मेडल (दक्ष राणा, वनीश सिंह), तीन सिल्वर और सात ब्राउन मेडल आए हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को स्कूल की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सुरिंदर कौर बैंस एवं प्रधानाचार्या श्रीमती जसप्रीत कौर द्वारा सम्मानित किया गया।