गढ़शंकर – गढ़शंकर-होशियारपुर रोड पर पड़ते गांव पदराणा के पास ऑटो व कार की टक्कर में पांच महिलाएं घायल हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार होकर मुबारक पुर जिला नवांशहर के श्रद्धालु कूकड़ा के धार्मिक स्थल पर माथा टेकने जा रहे थे और जब वह पदराणा गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही कार से टक्कर हो गई जिसके चलते ऑटो में सवार कुलबीर कौर, दलवीर कौर, महिंदर कौर, पालो, बलजिंदर कौर व उसके दो बच्चे घायल हो गए। लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल महिलाओं को सिविल अस्पताल गढ़शंकर पहुंचाया। कार सवार रविन्द्र कुमार पुत्र विजय कुमार ने बताया कि वह डेरा बापू गंगादास माहिलपुर जा रहा था और ऑटो द्वारा अचानक मोड़ काटने से दुर्घटना हो गई। गढ़शंकर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
ऑटो कार में टक्कर से पांच महिलाएं घायल।
Sep 15, 2021