ऑनर किलिंग : गुस्साए भाई ने अपनी बहन को गोलियों से भूनकर मार डाला, जीजा की हालत गंभीर

by

लुधियाना :  पंजपीर रोड की कारपोरेशन कॉलोनी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। सवा महीने पहले भागकर शादी करने से गुस्साए एक भाई ने अपनी बहन को गोलियों से भूनकर मार डाला। वहीं जीजा की हालत गंभीर बनी हुई है।  शनिवार देर रात उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक युवक ने इलाके में रहने वाले रवि कुमार और उसकी नवविवाहिता पत्नी संदीप कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मौके पर 18 के करीब गोलियां चलाई हैं। दो से तीन गोलियां युवक को लगी। इसके बाद रवि ने घर के अंदर भाग छिपकर अपनी जान बचाई।

वहीं संदीप कौर को चार से पांच गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि संदीप कौर के भाई सूरज ने दिया है। अवैध हथियार से इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी जब फरार हो रहा था तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रवि कुमार को डीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।   एडीसीपी  शुभम अग्रवाल ने बताया कि रिशी नगर जैड ब्लाक में सोमा प्रापर्टी डीलर है, जहां पर रवि कुमार फाइनांस का काम करता था। इसी दौरान उसकी सोमा प्रापर्टी डीलर के मालिक भूपिंदर सिंह की बेटी संदीप कौर से दोस्ती हो गई। दोस्ती कब प्यार में बदल गई । रवि और संदीप कौर ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन संदीप के परिवार वालों ने साफ मना कर दिया। इसके बाद 23 जून को दोनों घर से भाग गए और 29 जून को शादी कर ली।  इसके बाद से आरोपी सूरज काफी गुस्से में था।
शनिवार रात को रवि और उसकी पत्नी संदीप कौर बाइक से घर के पास रुके ही थे कि पीछे हेलमेट पहने आरोपी सूरज भी था। उसने दोनों को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली रवि के मुंह के पास लगी जबकि दूसरी कंधे के पास जा लगी। इसके बाद रवि ने घर के अंदर भागकर अपनी जान बचानी चाही।   आरोपी सूरज भी घर के अंदर ही घुस गया। हेलमेट पहने अंदर घुसने के बाद आरोपी ने वहां भी ताबड़तोड़ गोलियां चलानी जारी रखी। इसी दौरान आगे संदीप कौर आ गई तो आरोपी ने उस पर करीब चार से पांच गोलियां चला दीं और बाहर निकल गया। जब रवि की मां ने शोर मचाया तो आरोपी ने कहा कि संदीप उसकी बहन है। उसने घर से भाग कर शादी कर परिवार की इज्जत खराब की है। इस कारण इस वारदात को अंजाम दिया है। रवि की मां ने आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और रवि के साथ संदीप को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया। संदीप की तो मौत हो चुकी थी, जबकि रवि की हालत खराब बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि संदीप के घर से भागने के बाद सूरज ने काफी विरोध किया था।  मौका देख रहा था कि कब वह अकेले मिले और वह वारदात को अंजाम दे सके। आरोपी के पास इतनी मात्रा में हथियार था कि वह कुछ भी कर सकता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि वह पिस्तौल के साथ-साथ गोली सिक्का कहां से लाया। उधर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गीजर गैस लीक होने से 2 बहनों की मौत : दोनों बहनें बाथरूम में गई थीं नहाने – दोनों के शव पड़ चुके थे नीले

जालंधर :  गीजर गैस लीक होने से 2 बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनें नहाने के लिए बाथरूम में गई थीं। जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आई तो परिजनों ने बाथरुम...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केंद्र सरकार से मांगी 10 हजार करोड़ की मदद : चुनाव कराने के लिए भी नहीं बचा आतिशी सरकार के पास पैसा

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से कुछ महीने पहले राज्य सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने खर्च को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय लघु बचत...
पंजाब

पंजाब में बिना पार्टी सिंबल के होंगे पंचायत चुनाव : हरपाल सिंह चीमा

पंजाब में पंचायत चुनाव राजनीतिक पार्टी के चुनाव चिह्न पर नहीं होंगे. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि पंजाब में पंचायती चुनाव अब राजनीतिक पार्टियों के सिंबल पर नहीं...
article-image
पंजाब

पंजाब विधान सभा चुनाव-2022: वोटरों को मतदान के लिए जागरुक करेगा चुनाव मस्कट शेरा

जिला चुनाव अधिकारी ने जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में चुनाव मस्कट शेरा का कट आउट किया लांच जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स के मेन गेट के अलावा शहर के 9 मुख्य चौको पर लगेंगे 12 फुट लंबे...
Translate »
error: Content is protected !!