ऑनर किलिंग : गुस्साए भाई ने अपनी बहन को गोलियों से भूनकर मार डाला, जीजा की हालत गंभीर

by

लुधियाना :  पंजपीर रोड की कारपोरेशन कॉलोनी में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। सवा महीने पहले भागकर शादी करने से गुस्साए एक भाई ने अपनी बहन को गोलियों से भूनकर मार डाला। वहीं जीजा की हालत गंभीर बनी हुई है।  शनिवार देर रात उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक युवक ने इलाके में रहने वाले रवि कुमार और उसकी नवविवाहिता पत्नी संदीप कौर पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। बताया जा रहा है कि आरोपी ने मौके पर 18 के करीब गोलियां चलाई हैं। दो से तीन गोलियां युवक को लगी। इसके बाद रवि ने घर के अंदर भाग छिपकर अपनी जान बचाई।

वहीं संदीप कौर को चार से पांच गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि संदीप कौर के भाई सूरज ने दिया है। अवैध हथियार से इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी जब फरार हो रहा था तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रवि कुमार को डीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।   एडीसीपी  शुभम अग्रवाल ने बताया कि रिशी नगर जैड ब्लाक में सोमा प्रापर्टी डीलर है, जहां पर रवि कुमार फाइनांस का काम करता था। इसी दौरान उसकी सोमा प्रापर्टी डीलर के मालिक भूपिंदर सिंह की बेटी संदीप कौर से दोस्ती हो गई। दोस्ती कब प्यार में बदल गई । रवि और संदीप कौर ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन संदीप के परिवार वालों ने साफ मना कर दिया। इसके बाद 23 जून को दोनों घर से भाग गए और 29 जून को शादी कर ली।  इसके बाद से आरोपी सूरज काफी गुस्से में था।
शनिवार रात को रवि और उसकी पत्नी संदीप कौर बाइक से घर के पास रुके ही थे कि पीछे हेलमेट पहने आरोपी सूरज भी था। उसने दोनों को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली रवि के मुंह के पास लगी जबकि दूसरी कंधे के पास जा लगी। इसके बाद रवि ने घर के अंदर भागकर अपनी जान बचानी चाही।   आरोपी सूरज भी घर के अंदर ही घुस गया। हेलमेट पहने अंदर घुसने के बाद आरोपी ने वहां भी ताबड़तोड़ गोलियां चलानी जारी रखी। इसी दौरान आगे संदीप कौर आ गई तो आरोपी ने उस पर करीब चार से पांच गोलियां चला दीं और बाहर निकल गया। जब रवि की मां ने शोर मचाया तो आरोपी ने कहा कि संदीप उसकी बहन है। उसने घर से भाग कर शादी कर परिवार की इज्जत खराब की है। इस कारण इस वारदात को अंजाम दिया है। रवि की मां ने आसपास के लोगों को इकट्ठा किया और रवि के साथ संदीप को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया। संदीप की तो मौत हो चुकी थी, जबकि रवि की हालत खराब बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि संदीप के घर से भागने के बाद सूरज ने काफी विरोध किया था।  मौका देख रहा था कि कब वह अकेले मिले और वह वारदात को अंजाम दे सके। आरोपी के पास इतनी मात्रा में हथियार था कि वह कुछ भी कर सकता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने में जुटी है कि वह पिस्तौल के साथ-साथ गोली सिक्का कहां से लाया। उधर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

255 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार

गढ़शंकर, 17 अक्तूबर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने 255 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना गढ़शंकर एसएचओ जैपाल ने प्रैस नोट जारी कर बताया कि...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर से कुल हिंद किसान सभा का 44 वां जत्था किसानी संघर्ष में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना

गढ़शंकर। कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर दिल्ली की सरहदों पर चल रहे किसानी संघर्ष में शामिल होने के लिए गढ़शंकर से कुल हिंद किसान सभा का 44 वां जत्था रेशम...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जिगाना पिस्टल है क्या : गाने में सिद्धू ने एक 30 बोर टर्किश मेड जिगाना पिस्टल का जिक्र, सिद्धू की हत्या में भी इसी जिगाना पिस्टल से कुछ हुए थे फायर

चंडीगढ़. दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का दिवाली के दिन नया गाना वॉच आउट रिलीज होते ही इस गाने ने देखते ही देखते कई लाख व्यूज जुटा लिए हैं।इस गाने में सिद्धू ने एक...
पंजाब

ਅਸ਼ਟਾਮ ਫਰੋਸ਼ ਦੀ ਲਿਖਤੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 21 ਨੂੰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 18 ਨਵੰਬਰ: ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਅਪਨੀਤ ਰਿਆਤ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਵਲੋਂ ਅਸ਼ਟਾਮ ਫਰੋਸ਼ ਦਾ ਲਾਈਸੈਂਸ ਲੈਣ ਲਈ ਦਰਖਾਸਤਾਂ ਦਿੱਤੀਆਂ ਗਈਆਂ ਸਨ, ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਲਿਖਤੀ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 21 ਨਵੰਬਰ ਦਿਨ ਐਤਵਾਰ ਨੂੰ ਡੀ.ਏ.ਵੀ. ਕਾਲਜ,...
Translate »
error: Content is protected !!