ऑपरेशन लोटस 2.0 : केजरीवाल सरकार के खिलाफ ‘साजिश, आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही – आतिशी मार्लेना

by

दिल्ली :   ‘ऑपरेशन लोटस 2.0’ को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री व आम आमदी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना ने भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने बीजेपी सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ ‘साजिश’ रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की ये पहली कोशिश नहीं है, जब आम आदमी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।   आतिशी ने दावा किया कि अगर बीजेपी नेता लोकतांत्रित तरीके से नहीं चुने जाते तो वे इसी तरह के असफल प्रयास करते हैं।

आतिशी ने कहा कि आतिशी ने कहा कि उन सात विधायकों को 25 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन लोटस उन राज्यों में सत्ता में आने के लिए भाजपा द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रणनीति है। अगर बीजेपी नेता लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नहीं होते तो वे इसी तरह की चाल चलते है। अतिशी ने कहा कि महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश इसके उदाहरण हैं।

वहीं केजरीवाल ने कहा कि भाजपा किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं करना चाहती, बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रही है। पिछले 9 साल में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए, लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भगवान और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी MLA भी मजबूती से साथ हैं।

वहीं आतिशी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में दिल्ली आम आदमी पार्टी नेतृत्व वाली सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी MLA भी मजबूती से साथ हैं।

सीएम केजरीवाल का ईडी का कई समन :   दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने 12 जनवरी को चौथा समन भेजकर 18 जनवरी को पेश होने को कहा था, लेकिन वे इस बार भी ED के दफ्तर नहीं गए। 18 जनवरी को वे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ तीन दिन के लिए गोवा चले गए। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने ED के समन को गैरकानूनी और राजनीति से प्रेरित बताया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

आयुष्मान भारत योजना को पंजाब में रोका : जेपी नड्डा ने कहा सीएम मान से अनुरोध हैं कि वह जल्द अस्पतालों का बकाया भुगतान करें

चंडीगढ़।  पंजाब में प्राइवेट हॉस्पिटल्स एंड नर्सिंग होम्स एसोसिएश की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को बंद करने की आलोचना की है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

ईडी ने एक दर्जन जगह चलाया सर्च ऑपरेशन : 1625 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में, अशोका यूनिवर्सिटी के दो पूर्व संस्थापक सदस्यों को दो महीना पहले किया था गिरफ्तार

चंडीगढ़ : केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 1625 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में शुक्रवार 15 दिसंबर को करीब एक दर्जन लोकेशन में सर्च...
article-image
पंजाब

सरकार तथा विभाग से मांग की कि बढ़े हुए स्केलों का बकाया 1-1-2016 से तुरंत जारी करें : पेंशनर्स एसोसिएशन पंजाब स्टेट पावर एंड  ट्रांसमिशन कारपोरेशन

गढ़शंकर, 5 जून : पेंशनर्स एसोसिएशन पंजाब स्टेट पावर एंड  ट्रांसमिशन कारपोरेशन मंडल गढ़शंकर की बैठक गढ़शंकर में पंजाब सरकार तथा पावरकाॅम की मुलायम मारू नीतियों की आलोचना की गई। बैठक दौरान पेंशनर नेताओं...
Translate »
error: Content is protected !!