ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री ने किया सम्मानित

by
 रोहित भदसाली।  नाहन 23 नवम्बर-उद्योग, संसदीय मामले, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज नाहन चौगान में चल रही पहली ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने ऑल इंडिया पीएम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट नाहन के आयोजकों को इस फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि सिरमौर जिला के नाहन से लगभग 60 से भी अधिक प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है जिसमें नाहन से संबंध रखने वाले भूपेन्द्र रावत का नाम विशेष है जिन्होंने फुटबॉल में भारत का नेतृत्व कर प्रदेश ही नहीं देश का नाम भी रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि किसी समय नाहन के इस ऐतिहासिक चौगान मैदान में फुटबॉल की अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थी तब फुटबॉल प्रेमियों में इस खेल को लेकर बहुत उत्साह देखने का मिलता था, परन्तु समय के साथ फुटबाल का स्थान क्रिकेट ने ले लिया है। उन्होंने कहा कि फुटबाल एक बहुत ही तेज खेल है जो खिलाड़ी को चुस्त और फूर्तिला बनाता है।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने स्व0 मदन पाल सोलंकी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।
इससे पहले नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी, ऑल इंडिया पीएम मेमोरियल फुटबाल टूर्नामैंट नाहन के अध्यक्ष शिवराज शर्मा तथा महासचिव नरेन्द्र थापा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा अपने विचार रखे।
इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला दून वैली देहरादून और सपाली विला फुटबाल एकेडमी जालन्धर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें दून वैली देहरादून की टीम 2-0 से विजेता रही। मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को क्रमशः 51 हजार और 31 हजार रुपये तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
उद्योग मंत्री ने फुटबाल क्लब नाहन को एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, सचिव हिमाचल कांग्रेस रूपेन्द्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष नाहन ज्ञान चौधरी, मण्डल अध्यक्ष शिलाई सीता राम शर्मा, नरेन्द्र तोमर अध्यक्ष रोड सैफटी क्लब तथा मदन सुर्यवंशी मीडिया प्रभारी सिरमौर कांग्रेस उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

*बीत क्षेत्र सिंचाई योजना-2 के लिए केंद्र ने जारी की 20.25 करोड़ की पहली किश्त : *हरोली के 22 से अधिक गांवों की 50 हजार कनाल भूमि को मिलेगा सिंचाई लाभ*

उपमुख्यमंत्री की ‘हर खेत को पानी’ पहुंचाने की प्रतिबद्धता का सुफल है यह योजना रोहित जसवाल।  ऊना, 12 जुलाई. हरोली विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर शहर के कई क्षेत्रों में 17 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 15 दिसंबर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 17 दिसंबर को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते डीसी ऑफिस, गांधी चौक, अप्पर बाजार, लोअर बाजार, नादौन चौक, बस स्टैंड, प्रतापनगर, बराड़ बल्ह, अणु कलां, पूल्ड...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सलूणी कॉलेज में राष्टीय सेवा योजना शिविर शुरुआत : प्राचार्य डॉ. मोहिंदर सलारिया ने किया शिविर का उद्घाटन

एएम नाथ। सलूणी (चम्बा) ; राजकीय महाविद्यालय, सलूणी में एन.एस.एस. के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि श्री पवन ठाकुर जी और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहिंदर सलारिया ने शिविर का उद्घाटन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रन फाॅर वोटर रजिस्टेरशन से मतदाता सूची में नाम दर्ज करने बारे किया जागरूक

ऊना: 5 सितंबर – व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत आज मैराथन का आयोजन किया गया। यह जानकारी देेते हुए निर्वाचन कानूनगो ऊना हरजीत सिंह ने बताया कि मैराथन इंदिरा...
Translate »
error: Content is protected !!