माहिलपुर – संत हरी सिंह सपोर्टिंग क्लब कहारपुर में गांव स्तरीय सैवन ए साइड फुटबाल टूर्नामेंट प्रधान हरमनजोत सिंह खाबड़ा की अगुवाई में शुरू कराया गया। उदघाटन मैच हल्लूवाल व भारटा के खिलाड़ियों के वीच खेला गया जिसमें पनेल्टी किक्स में हल्लूवाल ने भारटा को 9-8 से पराजित किया और दूसरे खेल में भगतूपुर की टीम ने ढकको को 2-0 से पराजित कर मुकाबला जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया। टूर्नामेंट का शुभारंभ क्लब के चैयरमैन संत बाबा साधू सिंह ने करते हुए खिलाड़ियों से खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए स्वस्थ खेल खेलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान हरिनंदन सिंह खाबड़ा, कोच बंधना सिंह, ज्ञान सिंह सरपंच, मनजिंदर सिंह पंच, हरनेक सिंह रिपी, गुरदयाल सिंह, मास्टर कर्म सिंह, गुरमीत सिंह, एएसआई समित बाली, एएसआई दलजीत सिंह, एएसआई राजकुमार, जेई जुझार सिंह, परमजीत सिंह, सरबजीत सिंह, रुपिंदर सिंह, मास्टर जसवीर सिंह, हरिंदर सिंह सनी, कोच हरजीत पाल सिंह, संजीव कुमार, सतविंदर सिंह बिट्टू, राकेश कुमार, परमात्मा सिंह, चरनजीत सिंह, गुलसरन सिंह, गुलजारा सिंह, जीवन सहोता व मनजिंदर सिंह सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।
फ़ोटो :- फुटबाल टूर्नामेंट का उदघाटन करते हुए संत बाबा साधू सिंह जी।