गढ़शंकर, 6 अगस्त: कंडी संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने कंडी संघर्ष समिति के संयोजक कामरेड दर्शन सिंह मट्टू द्वारा डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी, विधायक गढ़शंकर को स्थानीय विश्राम गृह में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई कि कंडी नहर का पानी कंडी क्षेत्र के खेतों को दिया जाए न कि फैक्ट्रियों को, जैसे क्वांटम पेपर मिल सेला खुर्द को दिया जाने वाला पानी बंद किया जाए। कंडी संघर्ष समिति ने लगातार संघर्ष किया कि नहर तो पूरी हो गयी, अब हर कंडी खेत को बारी-बारी से पानी मिले तथा पाइप का रिसाव बंद हो। डिप्टी स्पीकर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही कंडी क्षेत्र को पानी मिलने लगेगा और बाकी मांगों पर नहर विभाग और कंडी संघर्ष समिति की बैठक बुलाई जाएगी। इस मौके किसान नेता गुरनेक सिंह भज्जल, सुभाष मट्टू, बलदेव राज बडेसरों, शेर जंग बहादुर सिंह, प्रेम सिंह राणा, हरनेक सिंह बंगा आदि उपस्थित थे। कंडी संघर्ष कमेटी के प्रांतीय संयोजक दर्शन सिंह मट्टू ने कहा कि अगर जल्द मांगें नहीं मानी गईं तो हम संघर्ष करने को मजबूर होंगे।