गढ़शंकर : गांव हैबोवाल में गत दिनों सड़क पर खेल रही डेढ़ साल की छोटी बच्ची की 9 साल की तनवी ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कंबाला गांव की एक बस की चपेट में आने से बचाया था और जिसके बाद से इलाके में तन्वी की बहादुरी की चर्चा हो रही थी l इसी के चलते तन्वी पुत्री नरेश चौधरी को आज हैबोवाल के पीडीएम मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल संजीव शर्मा ने कहा कि हमें गर्व है कि यह बहादुर लड़की तन्वी हमारे स्कूल की छात्रा है और उसकी बहादुरी के लिए आज उसे सम्मानित करके हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि तन्वी को सरकारी तौर पर सम्मानित किया जाए। उन्होंने अन्य बच्चों से भी तन्वी से मार्गदर्शन लेने की अपील की. इस अवसर पर निशा रानी, जसप्रीत कौर, ममता, रजनी बाला, कल्पना, रीता देवी, सुरवी, मनदीप कौर, प्रभजोत कौर व रजनी मौजूद रहीं।
फोटो : स्कूल के प्रिंसिपल संजीव शर्मा व अन्य लड़की तन्वी को सम्मानित करते हुए।
कंबाला की तन्वी को बहादुरी के लिए पीडीएम स्कूल हैबोवाल में किया सम्मानित
Jul 19, 2023