हैबोवाल : बीत क्षेत्र के गांव कंबाला के नरेश चौधरी ( अध्यक्ष यूथ नेटवर्क सोशल वेलफेयर सोसाइटी) की 9 वर्षीय बहादुर लड़की तन्वी, अड्डा हैबोवाल में सड़क पर बाहर साइकिल चला रही थी, तभी एक प्रवासी श्रमिक की बेटी जो केवल डेढ़ साल की है । सड़क पर आई, जबकि इस सड़क पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक है, छोटी बच्ची पहले मोटरसाइकिल से टकराने से बची और फिर बस से टकराने लगी, अचानक पास में खड़ी तन्वी की नजर पड़ी उसने तन्वी ने तुरंत अपनी साईकल छोड़ दी और उस लड़की को बचाने के लिए आगे बढ़ी और बस की परवाह किये बिना बच्ची को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। इस बहादुरी के लिए जहां लोगों ने तन्वी के साहस और बहादुरी की सराहना की, वहीं छोटी बच्ची के अप्रवासी परिवार ने तन्वी और उसके परिवार को धन्यवाद दिया। इस मौके पर तन्वी के पिता नरेश चौधरी ने कहा कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है जिसने साहस दिखाकर लड़की की जान बचाई। तन्वी के स्कूल के प्रिंसिपल संजीव कुमार ने कहा कि तन्वी को इस साहस के लिए स्कूल में सम्मानित किया जाएगा।
—
कंबाला की 9 वर्षीय तन्वी ने साहस दिखाते हुए डेड वर्षीय बच्ची की बचाई जान
Jul 07, 2023