गढ़शंकर – गढ़शंकर में पत्रकार मंच व ईओ गढ़शंकर अवतार चंद शेखडी ने बंगा चोक पर पैदल चलने वाले, दोपहिया व कार-बसों को रोककर उसमे यात्रा कर रहे लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क वितरित किए। इस संबंध में आजयब सिंह बोपाराय ने बताया कि मास्क वितरण करने का कार्य कण्व ग्रीन फाउंडेशन के प्रधान एनआरआई बरिंदर सिंह भंबरा ने निर्देश पर गढ़शंकर, झुंगिया, माहिलपुर व सैला खुर्द में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह मास्क वितरित कर लोगों को कोविड19 बीमारी से जागुरक करने के लिए कर रहे हैं और बिना मास्क पहने बाजार में घूमने वाले लोगों को इस बीमारी के गंभीर परिणामों से अवगत करा रहे हैं ताकि वह भी यह जानकारी अन्य लोगों तक पुहंचाये। इस दौरान राजिंदर सिंह मनजिंदर कुमार पेंसरा, राकेश कुमार वशिष्ठ, सनी लंब, संजीव कुमार व ट्रैफिक पुलिस गढ़शंकर के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
कण्व ग्रीन फाउंडेशन की ओर से गढ़शंकर में मसक वितरित किए गए।
Apr 23, 2021