कनाडा से आए युवक को मारी गई थी सात गोली : पिता ने हाईकोर्ट से लगाई गुहार – हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस किया जारी

by
कनाडा में विवाह के बाद भारत लौटे 22 साल के बेटे का फर्जी एनकाउंटर करने का आरोप लगाते हुए पिता ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दाखिल की थी। पिता की याचिका पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया है।
याचिकाकर्ता बलजीत कौर और लखविंदर सिंह ने हाईकोर्ट को बताया कि उनका बेटा जसप्रीत सिंह कनाडा में रह रहा था। हाल ही में उसका विवाह हुआ था और विवाह के बाद वह भारत लौटा था। 13 मार्च को नाभा में पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया। याची ने बताया कि उसके बेटे पर अपहरण का झूठा इल्जाम लगाकर पुलिस ने इस फर्जी एनकाउंटर को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक मनगढंत कहानी गढ़ी, जिसके अनुसार याची के दूर के रिश्तेदार के अपहरण का याची पर आरोप लगाया गया।
युवक को मारी गई थी सात गोली
पुलिस के अनुसार 7 साल के बच्चे की तलाश में एक सफेद गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं रुकी। जब पुलिस ने पीछा किया तो मुठभेड़ हुई जिसमें जसप्रीत मारा गया और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। याची ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार याची के बेटे को सात गोलियां लगी थीं। इनमें से तीन के बेहद नजदीक से लगने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। जो गोली माथे पर लगी है वह बेहद करीब से मारी गई है और ऐसे में यह फर्ज़ी मुठभेड़ है।
याची ने बताया कि इस मामले में पटियाला पुलिस के आठ पुलिसकर्मी जांच के दायरे में हैं जो कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ और उनके बेटे पर हमले के आरोप में निलंबित हो चुके हैं। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि जब मुठभेड़ में शामिल वही पुलिस बल जांच कर रहा हो, तो ऐसे में किसी निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती।
उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया कि मामले की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सीबीआई से जांच कराई जाए और अदालत स्वयं इसकी निगरानी करे। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि मुठभेड़ में शामिल पुलिस अधिकारियों को उनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सराहा गया और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्हें पदोन्नति और नकद इनाम भी दिए गए, जबकि उनके खिलाफ कोई जवाबदेही तय नहीं की गई।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

बहु-रंग कलामंच होशियारपुर की ओर से सैंट्रल जेल में अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : माई भारत होशियारपुर के दिशा निर्देशानुसार बहु-रंग कलामंच होशियारपुर की ओर से सैंट्रल जेल होशियारपुर में अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एलायन्स क्लब के एैली एडवोकेट एस.पी.राणा तथा...
article-image
पंजाब

5 करोड़ की रंगदारी लॉरेंस का भाई बता मांगी गई थी कुछ दिन पहले : अब कपूरथला में NRI के घर के बाहर फायरिंग

कपूरथला :  गांव कोकलपुर में एनआरआई के घर के बाहर फायरिंग से दहशत फैल गई। कुछ दिन पहले ही पांच करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी गई थी। आरोपी ने अपनी पहचान लॉरेंस बिश्नोई के...
article-image
पंजाब

तलवाड़ा नगर परिषद चुनाव 2025: नामांकन व मतदान कार्यक्रम घोषित – – 2 मार्च को होगा मतदान, उसी दिन होगी मतगणना

– पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करवाया जाएगा चुनाव : ज़िला निर्वाचन अधिकारी राकेश शर्मा :  तलवाड़ा , 16 फरवरी: जिला होशियारपुर में नगर परिषद तलवाड़ा के आम चुनाव को लेकर डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

डॉक्टर पत्नी होटल में पकड़ी गई दो प्रेमियों के साथ : पति ने की जमकर पिटाई

कासगंज : उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर महिला को उसके पति ने होटल के कमरे में दो युवकों के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। इस...
Translate »
error: Content is protected !!