गढ़शंकर : यूथ काग्रेस गढ़शंकर के अध्यक्ष कमल कटारिया के पुत्र कबीर कटारिया के जन्म दिवस पर सत्लुज ब्यास टाईम्स की और से कटारिया परिवार को वधाई। सत्लुज ब्यास टाइम्स की पूरी टीम कबीर के बढ़ीया भविष्य की कामना करती है। इस अवसर यूथ काग्रेस पंजाब क अध्यक्ष वरिंद्र ढिल्लां, ओवीसी सैल काग्रेस पंजाब के वाईस चैयरमेन राकेश कुमार, जिला परिषद सदस्य पवन कटारिया, लीडर कटारिया, सरंपच संजीव राणा, जगदीप सिंह राणा ने भी कटारिया परिवार को वधाई दी और सर्वणमीय भविष्य की कामना की।
कबीर कटारिया के जन्म दिवस पर कटारिया परिवार को वधाई
Jan 08, 2021