कम से कम 5 छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए करें प्रेरित – DC अनुपम कश्यप

by
*उपायुक्त ने कोटशेरा कॉलेज में आयोजित एंटी चिट्टा जागरूकता कार्यक्रम में की शिरकत*
एएम नाथ। शिमला : उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय (कोटशेरा) में आयोजित एंटी चिट्टा जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि हर एक छात्र अपने साथ के कम से कम 5 छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें ताकि यह संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुँच सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 15 नवंबर को शिमला से एंटी चिट्टा अभियान की शुरुआत की है और इसी कड़ी में जिला के स्कूल और कॉलेज के छात्रों को चिट्टा से दूर रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस अभियान को रुकने नहीं देना है। उन्होंने कहा कि सभी छात्र यह प्रण लें कि न स्वयं चिट्टा का सेवन करेंगे और न ही किसी और को करने देंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान में हम लोग तभी कामयाब होंगे जब एक कड़ी बनेगी और हम सब इसमें भागीदार बनेंगे। इस अभियान को निरंतरता देना जरुरी है तभी इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
उन्होंने छात्रों से अनुरोध करते हुए कहा कि अगर उनके संज्ञान में नशे से संबंधित कोई भी मामला आता है तो उसकी जानकारी तुरंत कॉलेज के प्रिंसिपल या जिला प्रशासन को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपने आसपास नशा करते हुए देख कर या कोई जानकारी होने के बावजूद आँखें बंद कर लेने का मतलब है अपना आने वाला भविष्य खराब करना। इसलिए जागरूक नागरिक की तरह अपनी भूमिका निभायें ताकि इस समस्या को बढ़ने से रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि जो लोग चिट्टा या अन्य किसी नशे की लत में डूब चुके हैं उनको भी मुख्यधारा में वापस लाना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज का समय छात्र जीवन का सबसे अहम हिस्सा होता है इसलिए इस दौरान अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें।
*सही ज्ञान, सटीक जानकारी और अच्छी बातें करें साझा – एसएसपी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने कहा कि आज युवा सोशल मीडिया का काफी उपयोग करता है पर जो कुछ भी सोशल मीडिया पर दिखाया जाता है, वो हमेशा सच नहीं होता इसलिए जरूरी यह है कि हम सही ज्ञान, सटीक जानकारी और अच्छी बातें साझा करें। उन्होंने कहा कि हम किसी से कुछ भी सीख सकते हैं खासकर अपने दोस्तों से इसलिए हमें उनसे अच्छी चीजें ही सीखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिंदगी में कुछ करने का अरमान होना चाहिए और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए। इसलिए स्वयं को व्यस्त रखें क्योंकि जब व्यक्ति के पास करने के लिए कुछ नहीं होता तो वह नशे की ओर बढ़ता है।
*चिट्टा नहीं, चिता है – एडीएम*
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने कहा कि ‘चिट्टा नहीं, चिता है’ यह चिट्टा, इसलिए इससे दूर रहना जीवन के लिए ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि अगर आपके आस पास कोई नशे या चिट्टे का सेवन करता है तो उसका असर आपके जीवन पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी छात्र नशे से दूर रहें और अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करें तथा अपने परिवार का सहारा बने।
*जानलेवा है चिट्टा का सेवन करना – सीएमओ*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ. यशपाल रांटा ने बताया कि चिट्टा एक प्रकार से मॉर्फिन है जोकि हीरोइन का जानलेवा प्रकार है। इसका एक बार सेवन इसकी लत लगा देता है और चिट्टा का सेवन करने वाला व्यक्ति औसतन 2-3 वर्ष ही जी पाता है। उन्होंने बताया कि समय पर पता लग जाए तो इसका इलाज भी संभव है, जिसके लिए दृढ़ इच्छा शक्ति होना जरूरी है। इसके अतिरिक्त, नशे के आदि व्यक्ति को इस समस्या से निकालने में उसके परिवार की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने बताया कि हिमाचल मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास अस्पताल शिमला में इसका इलाज किया जाता है।
राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय (कोटशेरा) के प्रधानाचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने उपायुक्त सहित अन्य सभी अधिकारियों का स्वागत किया और कॉलेज के छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने हेतु उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कॉलेज की ड्रामा टीम चिट्टा के विषय पर अपनी शानदार प्रस्तुति के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर चुकी है, जिसके लिए उपायुक्त ने कॉलेज प्रशासन की सराहना की।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

800 करोड़ की साइबर ठगी का मामला: कंबोडिया से चल रहा था रैकेट, ऐप बनाकर करते थे मनी लॉन्ड्रिंग

जालंधर। देशभर में करोड़ों की साइबर ठगी करने के सरगना कंबोडिया में बैठे है, जिन्होंने वर्ष 2024 में 17 हजार फर्जी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल कर 800 करोड़ से अधिक का चूना भारत वासियों...
हिमाचल प्रदेश

ऊना के सात स्कूलों के नाम भेजे : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए

ऊना, 25 जून: स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत जिला ऊना के सात स्कूलों के नाम राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए भेजे गए है। यह जानकारी देते हुए डाईट देहलां के प्रधानाचार्य देवेंद्र चैहान...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल को पुलिस ने रोका : सत्तापक्ष के नेताओं के शह देने का यह परिणाम : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

चंबा : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सलूणी हत्याकाण्ड में मृतक के परिजनों से मिलने जा रहे भाजपा के प्रतिनिधि मण्डल को चंबा पुलिस ने सलूणी बॉर्डर स्थित चोहड़ा डैम के पास...
article-image
हिमाचल प्रदेश

महिला दिवस पर सतपाल सत्ती ने किया ‘संबल’ व ‘नव जीवन’ योजनाओं का शुभारंभ

हिलाओं की सुरक्षा के लिए समाज में बने स्वस्थ वातावरणः सतपाल सत्ती जिला स्तरीय कार्यक्रम में गरिमा योजना के अंतर्गत 11 को किया गया सम्मानित ऊना – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज...
Translate »
error: Content is protected !!