तरनतारन। : आज के दौर में पैसे को इतना महत्वपूर्ण माना जाने लगा है कि मानवीय रिश्ते तार-तार हो रहे हैं। बुधवार रात को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांव रत्तो के हवेलियां में एक बेटे ने पैसे की मांग पूरी न होने पर अपने पिता को गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में थाना खेमकरन के प्रमुख सब इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों के बयान दर्ज किए। जिसके बाद आरोपित जरनैल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई।
पिता-बेटे में जमकर हुई कहासुनी
रत्तो के हवेलियां निवासी किसान हरजिंदर सिंह से उसके बेटे जरनैल सिंह ने कुछ पैसे मांगे। पिता ने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद पिता-पुत्र में मामूली कहासुनी हो गई। अचानक तैश में आए बेटे जरनैल सिंह ने कमरे में पड़ी लाइसेंसी राइफल उठाई और घर के आंगन में अपने पिता हरजिंदर सिंह की छाती में गोली मार दी। हरजिंदर सिंह को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान हरजिंदर सिंह के दामाद गुरजंट सिंह ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद जरनैल सिंह मौके से फरार हो गया।
बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही सब डिवीजन भिखीविंड के डीएसपी प्रीतिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी करवाई। हालांकि, आरोपित का पता नहीं चल सका। खेमकरण थाने के प्रमुख सब इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित जरनैल सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।